Hardik Pandya Run Out: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले वनडे (IND vs WI 1st ODI) में 5 विकेट से मात दी. बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को जीत के लिए महज 115 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 22.5 ओवर में हासिल किया. इसी मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रन आउट से बवाल भी हो गया.
ना शॉट खेला, ना भागे फिर भी आउटटीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इसी मुकाबले में टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे वह भी खुश नहीं होंगे. हार्दिक पांड्या ने ना तो कोई शॉट खेला और ना ही रन के लिए भागे लेकिन वह आउट हो गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पारी के 14वें ओवर में हुए आउट
मामला भारत की पारी के 14वें ओवर का है. इस ओवर में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए. पांड्या और ईशान किशन तब क्रीज पर थे. गेंदबाजी यानिक करियाह (Yannic Cariah) करने आए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर पांड्या रन आउट हुए. वह तब 5 रन के निजी स्कोर पर थे. दरअसल, किशन ने यानिक की ऑफ स्टंप पर जाती गेंद पर सीधा शॉट खेला. इसके साथ ही पांड्या क्रीज छोड़कर आगे बढ़े लेकिन यानिक गेंद को लपक नहीं पाए और उनके हाथ से छूती हुई स्टंप से टकराई.
dismissed by a whisker#Windies secure the big wicket of #HardikPandya
Keep watching #WIvIND – LIVE & FREE on #JioCinema in
#SabJawaabMilenge pic.twitter.com/00TiGVvFhs
— JioCinema (@JioCinema) July 27, 2023
थर्ड अंपायर की ली मदद
फिर मैदानी अंपायर ने तुरंत थर्ड अंपायर की ओर इशारा कर दिया. वीडियो देखने पर पता चला कि जब तक पांड्या क्रीज के अंदर पहुंचते, तब तक गेंद स्टंप पर लग चुकी थी. इससे पांड्या को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. बता दें कि इस वनडे मैच में कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Source link