शानू कुमार/बरेली: बरेली में जाम से निजात दिलाने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल अलग-अलग तरकीब अपना रहीं हैं लेकिन शहर के कचहरी रोड पर जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है. डीएम आवास के बाहर लाइन से गाड़ियों का खड़ा होना जाम को बढ़ावा देता है. जिससे कचहरी रोड पर लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है. हालांकि इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता.
बरेली शहर की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम प्रयास किये गए हैं. जिनको जमीनी स्तर पर उतारा भी जा रहा है लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं जहां जनता को जाम से छुटकारा नहीं मिल पाता है. कचहरी रोड स्थित डीएम आवास के बाहर रोजाना गाड़ियां खड़ी हो जाती है और गाड़ी खड़ी करने वाले लोग डीएम आवास के बाहर अवैध पार्किंग का रूप दे रहे हैं. देखने मे ऐसा लगता है कि पार्किंग बनी हुई हो लेकिन इस ओर देखने वाली ट्रैफिक पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती और न ही इन वाहन स्वामियों पर कार्रवाई की जाती है. डीएम आवास के दोनों साइड चार पहिया वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं और कचहरी रोड पर यही कतारें जाम का कारण बनती हैं.
लोगों को होती है परेशानीडीएम आवास के बाहर दोनों तरफ लम्बी–लम्बी कतारों में गाड़ियां खड़ी होती हैं लेकिन कचहरी रोड से निकलने वाले हर अधिकारी की नज़र इस ओर जाती है. इस पर कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नही होता है. गाड़ियों की लंबी कतारें कुछ देर ही नहीं बल्कि पूरे दिन लगी रहती हैं. जिससे रोड पर जगह कम हो जाती है और शहर की जनता को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
नो पार्किंग में भी पार्किंग से जाम की आफतहालांकि शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र के कचहरी रोड पर डीएम आवास के बाहर गाड़ी खड़ी करने वालों पर कब कार्रवाई होगी यह बड़ा सवाल है. चूंकि रोजाना इन गाड़ियों की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है और ट्रैफिक पुलिस भी इस ओर ध्यान नहीं देती.
.Tags: Bareilly news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 23:15 IST
Source link