यूपी की इस मजार पर चढ़ता है अनोखा चढ़ावा, 600 सालों से चली आ रही यह मान्यता

admin

यूपी की इस मजार पर चढ़ता है अनोखा चढ़ावा, 600 सालों से चली आ रही यह मान्यता



अनमोल कुमार/मुजफ्फरनगर : जनपद मुजफ्फरनगर में वैसे तो तमाम मजार बनी हुई है जिनसे लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है और काफी प्रसिद्ध भी है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मजार के बारे में बताएंगे जिस मजार पर लोगों के दुख का निवारण होता है और इस मजार पर अनोखा प्रसाद लोगों के द्वारा चढ़ाया जाता है. यह मजार जनपद मुजफ्फरनगर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी काफी प्रसिद्ध है.

यह मजार जनपद मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में बनी हुई है. यह मजार सोरम के पीर के नाम से जानी जाती है. इस पीर के प्रति लोगों की मान्यता है कि इस पीर पर जो भी व्यक्ति सच्चे मन से कोई भी मुराद मांगता है तो वह मन की मुराद पीर बाबा पूर्ण करते हैं.

इस पीर पर दूर-दूर से लोग आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं. मजार की देखरेख करने वाले इमाम अली ने बताया कि यह मजार इब्राहिम शाह बगदादी सैयद साबुद्दीन की है जिसे लगभग 600 वर्ष हो चुके हैं. इस मजार पर मांगी गई सभी मन की मुरादे पीर बाबा पूरी करते हैं. इसीलिए इस मजार पर दूर-दूर से लोग आते हैं और अपनी मन्नते पीर बाबा से मांगते हैं.

प्रसाद चढ़ाने से ये बीमारियां होती है दूर

इमाम अली ने बताया कि जिस किसी भी व्यक्ति को अगर कील मुंहासे, खाज खुजली, सफेद फूल जैसी आदि बीमारियां होती है वह सभी बीमारियां पीर बाबा पर प्रसाद चढ़ाने से दूर हो जाती है. उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति इन बीमारी से पीड़ित है तो वह व्यक्ति झाड़ू का हत्ता चढ़ाते है. जिसमें एक झाड़ू, एक नमक की थैली, इलायची दाने का प्रसाद आदि चीजें पीर बाबा पर चढ़ाने से यह बीमारी दूर हो जाती है.

मन की मुरादे भी होती है पूरी

पीर बाबा का प्रसाद चढ़ाने आए हुसैनपुर बुपडा निवासी डॉ कपिल ने बताया कि पीर बाबा की मजार काफी पुरानी है. इस मजार पर दूर-दूर से लोग आते हैं. इन पीर बाबा में बहुत ही शक्ति है. यह पीर बाबा सभी लोगो की मन की मुरादों को भी पूरा करते हैं. मेरे द्वारा भी एक मुराद मांगी गई थी मेरे मन की मुराद को भी पीर बाबा ने पूरा किया है.

(नोट – न्यूज 18 लोकल इस खबर की पुष्टि नहीं करता यह खबर मान्यताओं पर आधारित है)
.Tags: Local18, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 22:19 IST



Source link