अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ यूं तो पिछले कुछ सालों से तेजी से विकसित हो रही है. ये शहर अब मेट्रो शहर कहलाता है. आसमान को छूती हुई इमारतें भी यहां पर अब आम बात हो गई है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसी विकसित शहर का एक इलाका ऐसा भी था, जहां 15 सालों से पानी नहीं आता था.
इस गर्मी में भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन नगर निगम ने देर सवेर इस इलाके में नलकूप की व्यवस्था कर दी है. इस नलकूप के जरिए लगभग इस इलाके के 25000 लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने रामजी सरदार पटेल नगर वार्ड के बहादुर खेड़ा क्षेत्र में एक मिनी नलकूप का लोकार्पण किया. इससे खुश होकर इलाके के लोगों ने उनका अभिवादन किया.
15 साल से बना हुआ था मुद्दामहापौर सुषमा खर्कवाल में बताया कि 15 वर्षों से इस क्षेत्र में पेय जल की समस्या एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था और यहां के लगभग 25 हजार लोग पेयजल की समस्या का सामना करने को मजबूर थे. यही वजह है क्षेत्रीय पार्षद द्वारा पेश किए गए नलकूप के प्रस्ताव को स्वीकृति देकर मिनी नलकूप का लोकार्पण किया गया है. नलकूप निर्माण के बाद अब हज़ारों स्थानीय लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
लोग बोले होती थी बहुत परेशानीस्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता था. लंबे वक्त से इसकी शिकायत की जा रही थी लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. यही नहीं कई बार इस मुद्दे को भी उठाया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब आखिरकार यहां पर नलकूप का लोकार्पण हो चुका है, जिससे यहां के लोगों को अब परेशानी नहीं होगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 21:54 IST
Source link