India vs West Indies ODI Series : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की. इस सीरीज में कप्तानी रोहित शर्मा ने संभाली. रोहित ने बल्ले से भी बखूबी योगदान दिया. अब एक वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
भारत ने जीती टेस्ट सीरीजटीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से मात दी. धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 141 रनों के अंतर से जीता. फिर दूसरा वनडे बारिश के कारण ड्रॉ हो गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. अब गुरुवार यानी 27 जुलाई से दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
रोहित और विराट को आराम?
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है जिसमें ज्यादातर खिलाड़ी वनडे की नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव से ये वीडियो शुरू होता है, जिसमें ईशान किशन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट भी नजर आ रहे हैं. बड़ी बात है कि रोहित और विराट वीडियो का हिस्सा नहीं हैं. अब ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि रोहित और विराट, वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
Test Cricket
On to the ODIs TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/2jcx0s4Pfw
— BCCI (@BCCI) July 26, 2023
एशिया कप से पहले अहम है सीरीज
भारतीय टीम के लिए ये सीरीज अहम है क्योंकि 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होनी है. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत फिर अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी इसी साल खेलेगा जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होना है. ऐसे में भारतीय टीम किसी भी वनडे सीरीज में बड़े खिलाड़ियों को आराम देने की गलती नहीं करेगी.
Source link