Pm modi said police reforms high power technology mission formed under leadership of home minister nodelsp – पुलिस सुधार पर बोले PM मोदी

admin

Pm modi said police reforms high power technology mission formed under leadership of home minister nodelsp - पुलिस सुधार पर बोले PM मोदी



लखनऊ. 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस (All India DGP-IGP Conference) के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पुलिस (Police) और आम लोगों के जीवन में टेक्नोलॉजी के बढ़ते महत्व को देखते हुए गृहमंत्री के नेतृत्व में एक हाई पॉवर टेक्नोलॉजी मिशन बनाने की बात कही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मिशन भविष्य की तकनीकों को जमीनी स्तर पर पुलिस की जरूरतों के मुताबिक बनाने का काम करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के बाद पुलिस के व्यवहार में जनता के प्रति सकारात्मक बदलाव की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन तकनीक का उपयोग लोगों के लाभ के लिए होना चाहिए, वहीं 2014 में लागू किए गए स्मार्ट पुलिसिंग की नियमित समीक्षा और बदलाव पर भी जोर दिया. देश के अलग अलग प्रदेशों की पुलिस फोर्स के लाभ के लिए inter-operable तकनीकों के विकास पर प्रधानमंत्री ने ज़ोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस की रोजमर्रा की समस्या के समाधान के लिए उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को पुलिस से जोड़ना पड़ेगा.
19 से 21 नवंबर तक चले इस कांफ्रेंस में दो दिन 20 और 21 नवंबर को पूरे समय प्रधानमंत्री इसमें शामिल हुए. कांफ्रेंस के दौरान हुई चर्चाओं में प्रधानमंत्री ने कई सुझाव भी दिए. जेल सुधार, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर क्राइम, नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग, एनजीओ की विदेशी फंडिंग, ड्रोन संबंधी मुद्दे, सीमावर्ती गांव के विकास जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चाओं में भी पीएम ने सुझाव दिए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी घटना से सीखना एक सतत प्रक्रिया है. पुलिस को घटनाओं के विश्लेषण और उनसे सीखना चाहिए. कांफ्रेंस के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने आईबी के कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए. पहली बार प्रधानमंत्री के निर्देश पर अनेक राज्यों के आईपीएस अधिकारियों ने समसामयिक सुरक्षा मुद्दों पर अपने लेख भी प्रस्तुत किए.
तीन दिन चली इस कांफ्रेंस का 19 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया था. पहली बार इस कांफ्रेंस को हाईब्रिड तरीके से आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय बलों के 62 डीजीपी और आईजी लखनऊ में शामिल हुए. 400 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी वर्चुअली जुड़े. कांफ्रेंस यूपी पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में आयोजित हुई थी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: All India DGP-IGP Conference, High Power Technology Mission, Lucknow news, Pm narendra modi, Up news india



Source link