कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: धर्मनगरी अयोध्या बस्ती जनपद का पड़ोसी जिला होने के कारण बस्ती जनपद में भी भगवान राम और उनके कुल से जुड़ी बहुत सी चीजों के प्रमाण मिलते हैं. बस्ती ही वह स्थान है ,जहां पर भगवान राम ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की थी. बस्ती जनपद को गुरु वशिष्ठ की धरती भी कहा जाता है. इसलिए जैसे-जैसे अयोध्या का सांस्कृतिक और पौराणिक विकास हो रहा है, बस्ती में भी भगवान राम से जुड़ी स्थलों का भी विकास हो रहा है. उसी क्रम में अब बस्ती और अयोध्या के बॉर्डर पर शासन के पहल पर प्रशासन द्वारा हनुमान द्वार की स्थापना करवाई जा रही है.
25 करोड़ की लागत से बनने वाला यह हनुमान द्वार रामायण काल की यादों को ताजा करेगा. हनुमान द्वार बस्ती से अयोध्या जाने वाले फोर लेन पर बनेगा. हरैया तहसील के लोलपुर और इस्माइलपुर गांव के बीच बनने वाला यहां द्वार 7.5 हेक्टर में बनाया जाएगा. जहां पर लोगों के ठहरने से लेकर खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट का भी निर्माण कराया जाएगा और बगल में ही पार्किंग आदि की भी व्यवस्था रहेगी. यह द्वार इतना भव्य रूप से बनाया जाएग. इसको देखते ही लोग मंत्र मुग्ध हो जाएंगे. इस हनुमान द्वार का निमार्ण अयोध्या विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा.
धार्मिक नगरी अयोध्या का होगा एहसासजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि प्रवेश द्वार को बनाने के लिए 7.5 हेक्टर भूमि की जरूरत है, जिसके अंतर्गत 59 किसानों की जमीन आ रही है. जिसमें से 10 किसान अपनी भूमि देने के लिए रजामंद भी हो गए है. बाकी किसानों से बातचीत चल रही है. जल्द ही भूमि अधिग्रहण कर प्रवेश द्वार का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा.
.Tags: Basti news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 20:07 IST
Source link