ऋषभ चौरसिया/लखनऊः भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना चल रहा है और ये महीना बाबा के भक्तों के लिए बहुत खास होता है. जिसमें भक्त बाबा की अपने-अपने भक्ति भाव से पूजा करते हैं. आपको बता दें कि इन दिनों लखनऊ शहर का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां पर शिव जी की 24 फीट की शिवलिंग विराजमान है. जो शिव भक्तों के लिए एक विशेष पूजा स्थल बना हुआ है. भक्तों के लिए ये एक ऐसा मंदिर है. जहां बाबा के विशाल शिवलिंग के दर्शन से मन तृप्त हो जाता.
महागोमतेश्वर महादेव मंदिर, लखनऊ के डालीगंज में स्थित है. यह मंदिर महादेव के भक्तों का आस्था का केंद्र है. यहां पर बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए आते है. मान्यता है की यहां बाबा के दर्शन से भक्तों का उद्धार होता है.
मंदिर के महंत श्यामगिरि ने बताया की ये मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. यहां पे स्थित 24 फीट शिवलिंग के नीचे एक बहुत पूराना पत्थर है जो की पहले करीब 1990 के दशक में पूजा जाता था. महंत बताते है काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन करने गए थे. वहां से उन्हें ये कल्पना हुई ये पत्थर को शिवलिंग का रूप दिया जाए. तभी से इस मंदिर को महागोमतेश्वर के नाम से पहचाने जाने लगा क्यों की मंदिर गोमती नदी के तट के करीब था.
यह भी पढ़ें : इस दिन व्रत रखने से युवतियों को मिलता है सुयोग्य वर, ऐसे करें पूजा
हर सोमवार होता है बाबा का विशेष दर्शन
प्रत्येक सोमवार को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.जिसमे दूर दराज से लोग शिवलिंग पे जल अर्पित करने आते हैं. कहते है जो भी भक्तनियमानुसार शिवलिंग पर जलाभिषेक करें तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. मंदिर में भगवान शिव के अलावा और भी देवी देवता के पूजा आराधना होती है.
यह है पहुंचने का रास्ता
अगर आप भी इस विशाल शिवलिंग का दर्शन करना चाहते है तो आपको आना होगा. महागोमतेश्वर महादेव मंदिर हाथी पार्क के सामने, डालीगंज. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो/कैब/बस से आसानी से पहुंच सकते हैं.
.Tags: Lucknow news, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 15:43 IST
Source link