अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. ज्ञानवापी केस (Gyanwapi Case) में एएसआई सर्वे की प्रकिया शुरू हो गई है. सोमवार सुबह ही एएसआई (ASI) की टीम काशी विश्वनाथ धाम स्थित ज्ञानवापी पहुंच गई. लेकिन मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मसजिद कमेटी से जुड़े लोग सुबह साढ़े 8 बजे तक ज्ञानवापी नहीं पहुंचें. हालांकि सर्वे की टीम उनका इंतजार करती रही. इस मामले में कोर्ट से नियुक्त वकील आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि यदि मुस्लिम पक्ष इस प्रकिया में शामिल नहीं होती है तो भी ये कार्यवाही जारी रहेगी.
जानकारी के अनुसार टीम के प्रवेश के समय सिर्फ ज्ञानवापी के 2 केयर टेकर ही अंदर मौजूद रहे.अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी या मुस्लिम पक्ष के वकील अंदर गए. News 18 की टीम ने भी मुस्लिम पक्ष के वकील रईस अहमद समेत अंजुमन इंतजामिया के मोहम्मद याशीन को भी फोन किया लेकिन सभी का मोबाइल बंद रहा.
तो क्या विरोध के कारण नहीं पहुंचा मुस्लिम पक्षसूत्रों के अनुसार मुस्लिम पक्ष के इस सर्वे के खिलाफ है और इसी विरोध के चलते उनकी ओर से कोई भी इस कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ. बताते चलें कि फिलहाल ज्ञानवापी में एएसआई की टीम के साथ प्रशासनिक अफसर और हिंदूवादी के साथ उनके वकील भी अंदर मौजूद है.
वजुखाने को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी का होगा सर्वेबताते चलें कि बीते शुक्रवार को वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी को बिना नुकसान पहुंचाए वैज्ञानिक तकनीक से सर्वे का आदेश जारी किया था. इस आदेश में वजुखाने को छोड़कर पूरे परिसर के सर्वे के आदेश है.
.Tags: Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Mosque, Local18FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 09:47 IST
Source link