ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में देशभर में इन दिनों मुहर्रम मनाया जा रहा है. लखनऊ के कैसरबाग ललित कला अकादमी में मुहर्रम के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. 22 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में मुल्क की गंगा-जमुनी तहजीब की भी खास मिसाल देखने को मिल रही है. यहां इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में विभिन्न धर्मों के छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किया गया.
प्रदर्शनी के आयोजक एस.एन.लाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में मुहर्रम और अजादारी की भावनाओं को पेंटिंग्स और फोटोग्राफ्स के माध्यम से व्यक्त किया गया है. इस प्रदर्शनी में देश की गंगा-जमुनी तहजीब की भी झलक देखने को मिल रही है. इन कलाकृतियों को बनाने वाले केवल मुस्लिम नहीं, बल्कि गैर-मुस्लिम कला प्रेमी भी हैं. इस प्रदर्शनी में लगभग 215 छायाचित्र आये थे जिनमें से 80 छायाचित्र प्रदर्शित किए गए. पूरे भारत वर्ष से 42 कलाकारों ने अपनी 96 पेंटिंग व कैलीग्राफी भेजी थी जिनमें से 45 पेंटिंग व कैलीग्राफी प्रदर्शित की गयी है. मसूद अब्दुल्लाह ने बताया कि यह एस.एन.लाल की 15वीं मुहर्रम संबंधी प्रदर्शनी है. जिसमें पेंटिंग, फोटोग्राफी, और कैलीग्राफी के माध्यम से विभिन्न धर्मों के कला प्रेमियों ने भाग लिया है. इसमें अंतरराष्ट्रीय कला प्रेमियों की कृतियां भी शामिल हैं.
कलाकारों का नहीं होता धर्मकलाकार अभिषेक ने कहा, कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता, हम सभी अपनी कला के माध्यम से एक साझा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रदर्शनी के माध्यम से इमाम हुसैन के पैगाम को और अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है.
कहां है ललित कला अकादमी ?अगर आप भी प्रदर्शनी देखना चाहते है तो आप को आना होगा 22 जुलाई से 26 जुलाई, सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच ललित कला अकादमी कैसरबाग. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते.
.Tags: Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 20:52 IST
Source link