India vs West Indies: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा मैच क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप के नए चक्र की शुरुआत की है. इस नई शुरूआत के साथ ही एख दिग्गज खिलाड़ी को टीम से बाहर किया गया है. ये खिलाड़ी साल 2010 से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए अब टीम में वापसी करना मुश्किल माना जा रहा है.
इस खिलाड़ी का 13 साल लंबा करियर हुआ खत्म!
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. खराब फॉर्म के कारण चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर किया गया है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा के लिए अब टेस्ट टीम में वापसी करना भी मुश्किल होगा, क्योंकि 2023-25 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप चक्र में युवा खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. बता दे कि पुजारा साल 2010 से भारतीय टीम में नंबर तीन की भूमिका को संभाल रहे थे. लेकिन अब उनके करियर पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है.
वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने चेतेश्वर पुजारा की वापसी पर बात करते हुए कहा, ‘जहां तक पुजारा की बात है तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ना थोड़ा मुश्किल होगा. आपको अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप चक्र के लिए नये खिलाड़ियों लड़कों को भी देखना शुरू करना होगा. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत वापस आएंगे. यशस्वी जयसवाल सफल रहे हैं. शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे. मुझे लगता है कि पुजारा के लिए वापसी करना मुश्किल होगा.’
अजिंक्य रहाणे को लेकर कही ये बात
वसीम जाफर का मानना है कि मौजूदा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में बने रहने के लिए लगातार रन बनाने होंगे. रहाणे ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मजबूत छाप छोड़ी. वह हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी दोनों पारियों में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जिससे एक बार फिर उनकी निरंतरता पर सवाल खड़े हो गए हैं. जाफर ने कहा, ‘रहाणे को अपने खेल में निरंतरता दिखानी होगी, जो उनकी समस्या रही है. उसने भले ही 80-90 टेस्ट (84) खेले हों लेकिन उसके साथ निरंतरता एक मुद्दा रही है. उसे इससे उबरना होगा क्योंकि रोहित शर्मा के जाने के बाद भारत के लिए वह कप्तानी का अच्छा विकल्प है.’