R Ashwin: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की पहली पारी 438 रनों पर समाप्त हुई. इस पारी में अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने एक ऐसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें रनों के मामले में विराट कोहली भी अबतक पीछे नहीं छोड़ पाए हैं.
अश्विन ने नाम किया ये धांसू रिकॉर्डइस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, अश्विन अब भारत के लिए नंबर 6 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण(3108) को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में कुल 3185 रन हो चुके हैं.
विराट कोहली भी नहीं छोड़ पाए पीछे
वीवीएस लक्ष्मण भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 134 मैचों की 225 पारियों में 8781 रन बनाए थे. विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. कोहली के 8676 रन हो चुके हैं. जल्द ही वह इस वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे. हालांकि, अभी तक वह उनसे इस मामले में पीछे हैं.
वेस्टइंडीज की सधी हुई शुरुआत
वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने पहली पारी में टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई. ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल और क्रेग ब्रैथवेट ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. हालांकि, चंद्रपॉल जडेजा की गेंद पर अश्विन के हाथों कैच आउट हो गए. उनके खाते में 33 रन रहे. इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में डेब्यू कर रहे किर्क मैकेंजी ने कप्तान ब्रैथवेट के साथ मिलकर दिन का खेल समाप्त होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. ब्रैथवेट(37) और मैकेंजी(14) रन बनाकर नाबाद हैं. वेस्टइंडीज अभी भी भारत से 352 रन पीछे है.
कोहली के शतक की मदद से भारत 400 पार
भारतीय बल्लेबाज कोहली के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 438 रनों तल पहुंचने में कामयाब रहे. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने दूसरे दिन शानदार शतक जड़ते हुए 121 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा(80), यशस्वी जायसवाल(57), रवींद्र जडेजा(61) और रविचंद्रन अश्विन(56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम के लिए रनों के लिहाज से महत्वपूर्ण योगदान दिया. अन्य बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सके.