सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में टाइगर रिजर्व के जंगलों के निकट स्थित शारदा सागर डैम के इमरजेंसी गेट खोलने पड़ गए हैं. ग्रामीणों का कहा है कि जर्जर हो चुके डैम में लगातार बढ़ रहे पानी के दबाव को देखते हुए ऐसा किया गया है. हालांकि, अधिकारी इसके पीछे की वजह कुछ और बताते नजर आ रहे हैं.
प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत पीलीभीत जिले में तकरीबन 25 किलोमीटर लंबे शारदा सागर डैम का निर्माण कार्य किया गया था. इसके जरिए प्रदेश के 10 से भी अधिक जिलों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराया जाता है. शुरुआती दौर में इस डैम का खास ख्याल रखा गया. लेकिन समय बीतने के साथ ही साथ ही यह अनदेखी का शिकार होने लगा.
डैम का जलस्तर बढ़ रहा हैबताया जाता है कि हर साल मरम्मत के नाम पर यहां खानापूर्ति होती है, लेकिन इस डैम पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बीते दिनों हुई बारिश के बाद से डैम का जलस्तर बढ़ा है. ऐसे में डैम पर अधिक दबाव पड़ रहा है. इसी को देखते हुए नहरों से इतर डैम के इमरजेंसी गेट को खोलने की नौबत आ गई है. इमरजेंसी गेट खुलने के बाद डैम का पानी पास से बह रही शारदा नदी तक पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले यह इमरजेंसी गेट 15 साल पहले खोले गए थे.
बीते दिनों ग्रामीणों ने खोली थी पोलअप्रैल महीने में शारदा सागर डैम की पिचिंग (दीवार) कटने का एक वीडियो डैम से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों ने वायरल किया था. ग्रामीणों ने डैम फटने का डर ज़ाहिर करते हुए प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद शारदा सागर खंड के जिम्मेदारों ने अस्थाई मरम्मत कार्य कराए थे. लेकिन डैम की वास्तविक स्थिति किसी से छिपी नहीं है.
अधिकारियों ने बताई ये वजहजब पूरे मामले पर शारदा खंड के सहायक अभियंता मुकेश चंद्र से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इमरजेंसी गेट में मरम्मत कार्य करने के लिए उन्हें खोला गया है. वहीं डैम की स्थाई मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव बना कर विभाग की ओर से भेज दिया गया है जो कि शासन स्तर पर लंबित है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 01:04 IST
Source link