हरिकांत शर्मा/आगरा: 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम जिले में दिगंबर जैन मुनि आचार्य कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपियों ने उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए थे. इस घटना से पूरे देश के जैन समाज में आक्रोश है.
गुरुवार को आगरा एमडी जैन इंटर कॉलेज से आगरा जिला मुख्यालय तक हाथों में काला रिबन बांध कर शांतिपूर्वक मार्च निकाला. लगभग 5000 की संख्या में जैन समाज के लोग आगरा जिला मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की.
जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी की हत्या के बाद से देश भर के जैन समाज में आक्रोश है. जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मार्च निकाले जा रहे हैं. आगरा में भी आज जैन समाज ने विरोध दर्ज किया. आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश कुमार जैन ने कहा कि कर्नाटक की घटना के बाद जैन समाज आहत है. निर्मम तरीके से साधु संतों की हत्या की गई.
सरकार करे साधु-संतों की रक्षाआगे कहा कि जैन समाज अहिंसा में यकीन रखता है. सरकार को चाहिए कि साधु-संतों की हिफाजत करे. पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बताया कि आज हम शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च आगरा एमडी जैन इंटर कॉलेज से जिला मुख्यालय तक निकाल रहे हैं, जिसमें 5000 से अधिक जैन समाज के लोगों ने हिस्सा लिया है.
क्या है पूरा मामला?कर्नाटक के बेलगाम जिले में 5 जुलाई को दिगंबर जैन मुनि आचार्य काम कुमारा नंदी महाराज की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपियों ने उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिए थे. मुनि कामकुमार नंदी महाराज बुधवार से लापता थे, जिसके बाद गुरुवार को ही उनके भक्तों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ये पूरा मामला चिक्कोडी इलाके का है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसके बाद आरोपियों ने जैन मुनि की हत्या करने और बाद में शव को फेंक देने की बात कबूल की. पुलिस ने दोनों आरोपियों नारायण बसप्पा माडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार कर लिया है.
.Tags: Agra news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 20:00 IST
Source link