शिवहरि दीक्षित/हरदोई: यूपी के हरदोई के विकास खंड अहिरोरी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर में मक्खियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि पिछले दो वर्षों से यहां पर मक्खियों का आतंक फैला हुआ है. बच्चों को पढ़ने लिखने में समस्याएं आ ही रही हैं. वहीं, शिक्षकों को भी पढ़ाने में भी दिक्कतें हो रही हैं. बच्चों व अध्यापकों को शिक्षण कार्य के साथ साथ हाथ भी हिलाते रहना पड़ता है,ताकि मक्खियां उनके पास ना आ सकें.
प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर की प्रधानाध्यापिका दुर्गेश सिंह का कहना है कि विद्यालय में बच्चों को मिलने वाले मिडडे मील के बनने से पहले ही मक्खियों का जमावड़ा लग जाता है. रसोइयों को बच्चों के लिए मिडडे मील बनाना मुश्किल हो जाता है. वहीं, बच्चों को मिडडे मील खाने के लिए हाथों को हिलाते रहना पड़ता है. ज्यादातर मिडडे मील खराब भी हो जाता है क्योंकि जब खाने पर मक्खियां बैठ जाती हैं तो बच्चे मजबूरन उसे फेंक देते हैं. ऐसे में बच्चों को मिडडे मील भी सही से नहीं उपलब्ध हो पाता है.
इस वजह से मक्खियों का फैला आतंकहरदोई के अहिरोरी विकास खंड के फत्तेपुर गांव प्राथमिक विद्यालय के अलावा आसपास के कई गांव और विद्यालय मक्खियों के आतंक को झेल रहे हैं. इसका कारण है कि यहां एक पोल्ट्री फॉर्म खुला है जिसकी वजह से लगातार मक्खियां यहां के लोगों को और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को परेशान कर रही हैं. जब कभी शिकायत की जाती है, तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवाई का छिड़काव हो जाता है, लेकिन वह भी केवल खाना पूर्ति ही साबित होता है.
सता रहा बीमारियों का खतराहरदोई के फत्तेपुर गांव के अलावा आसपास के कई गांवों में पोल्ट्री फार्म की वजह से बढ़ने वाली मक्खियों के कारण इस इलाके में बीमारियां भी घर बनाते जा रही हैं. वहीं, खाना बनाना व खाने के लिए भी हाथ हिलाते ही रहना पड़ता है.
.Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 16:38 IST
Source link