Asia Cup 2023 Schedule Announced Ind vs Pak match date time and venue | Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान के इस मैदान पर होगा पहला मैच

admin

Share



Asia Cup 2023 Schedule Announced: एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलानएशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान के पाकिस्तान के मुल्तान में होगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे. ग्रुप स्टेज के 3 मैच और सुपर-4 का एक मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. इसके अलावा सभी मैच श्रीलंका में होंगे.
 
— Jay Shah (@JayShah) July 19, 2023
इस दिन आमने-सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की तैयारियों को देखते हुए ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में खेला जाना वाला मैच 2 सितंबर को होगा. इस मैच की मेजबानी श्रीलंका के कैंडी शहर को मिली है. वहीं, दोनों टीमें सुपर-4  के लिए क्वालीफाई करती हैं तो भारत और पाकिस्तान की टीम 10 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है.
एशिया कप का पूरा शेड्यूल:
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबरभारत बनाम नेपाल- 4 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर
सुपर-4 के मुकाबले-
ए1 बनाम बी2- 6 सितंबरबी1 बनाम बी2- 9 सितंबरए1 बनाम ए2- 10 सितंबरए2 बनाम बी1- 12 सितंबरए1 बनाम बी1- 14 सितंबरए2 बनाम बी2- 15 सितंबरफाइनल- 17 सितंबर



Source link