उमेश अवस्थी/औरैया: औरैया के प्रसिद्ध देवकली महादेव मंदिर में सावन के महीने का धार्मिक उत्सव और मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां आने वाले दर्शनार्थी भगवान शिव के दर्शन करने के बाद मेले का खूब लुफ्त उठा रहे हैं. मेले की खास बात यह है कि यहां आने वाले लोगों को यह मेला खूब भा रहा है. यहां पर कुछ विक्रेता 5 रुपए का सामान बेच रहे हैं, तो कुछ 7 या 10 रुपए में सामान बेच रहे हैं.
महिलाओं के लिए यहां खरीदारी के विभिन्न तरीके का सामान उपलब्ध है. चाहे वह घरेलू सामान हो या फैशन संबंधी उत्पाद, सब कुछ यहां उपलब्ध है. वहीं, झूलों का आयोजन भी किया गया है. बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इन झूलों का खूब आनंद ले रहे हैं. इस मेले का आयोजन हर साल सावन के महीने में किया जाता है और यहां के लोग इसे बेसब्री से इंतजार करते हैं.
सामाजिक एकता और बंधुत्व को बढ़ावामेले में आने वाले लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने का आनंद लेते हैं और यहां की खुशियों का लुफ्त उठाते हैं. इस मेले का आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और बंधुत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है. यहां आने वाले लोग अपनी धार्मिक आस्था को मनाने के साथ ही अपने सामाजिक संबंधों को मजबूत करते हैं.
ऐसे पहुंचे मेले मेंइस मेले के आयोजन से न केवल धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा मिलता है, बल्कि यहां आने वाले लोगों को खुशी और आनंद की भी अनुभूति होती है. इसलिए, यह मेला लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. अगर आप भी इस मेले का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको देवकली महादेव मंदिर, औरैया रोड जालौन देवकली चौकी आना होगा. आप बस स्टैंड औरैया से ऑटो से खानपुर चौराहा होते हुए आसानी से पहुंच सकते हैं.
.Tags: Auraiya news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 23:41 IST
Source link