UPTET 2021 Exam on 28 nov check imp detail about exam

admin

UPTET 2021 Registration Candidates can register for Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test till 25 October



नई दिल्ली. UPTET 2021 Exam: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) के लिए आवेदन किया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) प्राइमरी और जूनियर लेवल सरकारी शिक्षक बनने के लिए है. UP TET Exam 2021 का एडमिट कार्ड (UP TET 2021 Admit Card) जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. सुरक्षा के मद्देनजर टीईटी की परीक्षा 28 नवंबर को पहली बार लाइव सर्विलांस में होगी. 21.5 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे.
परीक्षा केंद्र की गतिविधियों पर राज्य स्तर बनाए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा और यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा भी लाइव सर्विलांस में होती है.
जरूरी तारीखें-परीक्षा की तिथि – 28 नवंबर 2021-प्रोविजनल आंसर-की जारी होने की तिथि – 2 दिसंबर 2021-प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि – 6 दिसंबर 2021-टीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी करने की तिथि – 24 दिसंबर 2021-यूपी टीईटी रिजल्ट जारी करने की तिथि – 28 दिसंबर 2021
पात्रता परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला प्रश्न पत्र कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए होता है. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-भारतीय डाक में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं,12वीं करें अप्लाईयूपी में 58189 पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग दिसंबर में हो जाएगी पूरीपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ctet, CTET exam



Source link