Foods That Make You Tired & Deplete Your Energy Unhealthy Foods

admin

Zee News India.com subscribe now



Foods That Make You Tired & Deplete Your Energy: अगर आप हर वक्त सुस्ती और थकान महसूस करते हैं तो इससे आपकी प्रोडक्टिविटी और वेलबीइंग पर बहुत ही गहरा असर पड़ता है. वैसे तो हर वक्त थकान महसूस करने के पीछे कई वजह हो सकती हैं जैसे- लाइफस्टाइल, स्ट्रेस या मेडिकल कंडिशन आदि. इसके अलावा कुछ ऐसे फूड्स भी होते हैं जिनके सेवन से आपको सुस्ती और थकान महसूस हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स बताने जा रहे हैं कौन से फूड्स खाने से आपकी एनर्जी में गिरावट कर देते हैं, तो चलिए जानते हैं (Foods That Make You Tired & Deplete Your Energy) हर समय थकान महसूस क्यों होती है…..
हर समय थकान महसूस क्यों होती है? (Why feel tired all the time)फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड्सफास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड्स प्रोसेस्ड कार्बोहाइड्रेट, एक्स्ट्रा शुगर और अनहेल्दी फैट की अधिक मात्रा में भरपूर होते हैं. इसलिए इनके सेवन से आपका ब्लड शुगर बढ़ने लगता है जिससे आपका एनर्जी लेवल गिरने लगता है जोकि आपको सुस्त और थका हुआ फील कराते हैं. 
हाई शुगर से भरपूर फूड्सवैसे तो हाई शुगर से भरपूर आहार जैसे ड्रिंक्स या पेस्ट्री आदि खाने से आपकी इंस्टेंट एनर्जी का एहसास तो हो सकता है. लेकिन थोड़े टाइम बाद आपकी एनर्जी में एकदम से गिरावट भी आ सकती है जिससे आपको सुस्ती और थकान महसूस होने लगती है. 
हाई फैट से भरपूर फूड्सवैसे तो हेल्दी फैट आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है. लेकिन वहीं फ्राइड फूड्स, फैटी मीट और फुल फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स के सेवन से आपको थकान और नींद का एहसास होता है. वहीं ऐसे फूड्स को डाइजेस्ट करने में भी अधिक वक्त लगता है. 
अधिक कैफीन और एनर्जी ड्रिंक्स का सेवनवैसे तो कैफीन और एनर्जी ड्रिंक्स के सेवन से आपको तुरंत ऊर्जा प्रदान होती है. लेकिन धीरे-धीरे ये एनर्जी डाउन भी होने लगती है जिससे आप सुस्ती और थकान महसूस करने लगते हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link