India vs West Indies, 2023: टीम इंडिया ने भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रनों से जीत लिया हो, लेकिन एक क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में बुरी तरह खटका है. दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर भी खत्म हो सकता है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है और 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर भारत इस सीरीज पर भी कब्जा कर सकता है.
जीत के बावजूद कप्तान रोहित की आंखों में खटका ये खिलाड़ीवेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से एक खिलाड़ी को ड्रॉप कर सकते हैं. खराब प्रदर्शन की वजह से ये क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा की आंखों में बुरी तरह खटका है. दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर भी खत्म हो सकता है.
दूसरे टेस्ट के साथ ही खत्म होगा करियर!
बता दें कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर सकते हैं और उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं. त्रिनिदाद की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगी. ऐसे में तीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल एक साथ खेल सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. जयदेव उनादकट को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा.
टीम इंडिया के लिए बना नासूर
जयदेव उनादकट को कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े भरोसे के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था, लेकिन ये खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जयदेव उनादकट को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ है. साल 2010 से लेकर साल 2023 के दौरान इस खिलाड़ी ने भारत के लिए केवल तीन टेस्ट मैच ही खेले हैं और उसमें भी इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. जयदेव उनादकट ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 3 विकेट ही मिले हैं. 13 साल में 3 टेस्ट मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज का करियर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा खत्म कर सकते हैं.