कानपुर/लखनऊ. कानपुर (Kanpur) के जाजमऊ में दो दिवसीय 27वें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के अधिवेशन के दूसरे सत्र में शनिवार रात को चुनाव हुआ. इसमें मौलाना राबे हसनी नदवी लगातार छठवीं बार बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए. इसमें बिहार के मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी महामंत्री और बोर्ड के उपाध्यक्ष के तौर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे शिया बुद्धिजीवी डॉ. सैयद अली नकवी को चुना गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में साबिर अहमद, मोहम्मद यूसुफ अली, मुफ्ती मोहम्मद उबैदुल्लाह, मौलाना बिलाल हसन, ताहिर हकीम, फातिमा मुजफ्फर, अतिया और डॉ. निकहत परवीन को चुना गया. इन सभी का चुनाव आमसभा के सदस्यों ने किया.
बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मौजूदा दौर में मुस्लिम समाज को हिदायत दी कि वह आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हों और मौजूदा हालात का सामना करें. किसी भी देश में अल्पसंख्यक समाज को ज्यादा फिक्र, तवज्जो और और मेहनत करने की जरूरत होती है. यह तब और बढ़ जाती है, जब अल्पसंख्यक समाज को कमजोर करने की कोशिशें हुकूमतों की तरफ से की जा रही हों. उनके इस भाषण के बाद तमाम सदस्यों ने अपनी-अपनी हामी भी भरी.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर दी जानकारी.
इस बैठक में देशभर के करीब 100 से ज्यादा उलेमा बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में मुस्लिम समुदाय में कैसे कम खर्च में निकाह और तालीम को बेहतर किया जाए इस पर चर्चा हुई. दो दिनों तक चलने वाली यह बैठक देश में मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के एजेंडे को तय करेगी. कोरोना काल में बोर्ड के बैठक ऑनलाइन ही हो पाई थी लिहाजा बोर्ड में खाली हुए पद और कई सदस्यों के इंतकाल के बाद नए सदस्यों को शामिल नहीं किया जा सका था. बैठक में गुजरात से लेकर पांडिचेरी तक. पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक के बोर्ड के सदस्य शिरकत कर रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: AIMPLB, Akhilesh yadav, Asaduddin owaisi, Bjp government, Kanpur news, Lucknow news, Muslim Organisations, UP Election 2022, UP news
Source link