Good News : यूपी में इलेक्ट्रिक कार पर एक लाख और दुपहिया वाहन पर 5000 रुपयों की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

admin

Good News : यूपी में इलेक्ट्रिक कार पर एक लाख और दुपहिया वाहन पर 5000 रुपयों की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि आपको उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में 14 अक्टूबर 2022 के बाद इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को एक लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी. यही नहीं दो पहिया वाहनों पर पांच हजार रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंजूरी भी मिल गई है. अब परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक पहले दो लाख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर पांच हजार रुपए की प्रति वाहन की छूट दी जाएगी. इसके अलावा पहले 25000 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के लिए प्रति वाहन एक लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी.


ई-बसों की खरीद पर इतनी सब्सिडी

इसी तरह प्रदेश में खरीदी गई पहली 400 ई- बसों पर प्रति ई-बस 20 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी. एक हजार ई- गुड्स कैरियर पर प्रति वाहन एक लाख रुपए की छूट मिलेगी. यही नहीं 14 अक्टूबर वर्ष 2022 से तीन साल तक ई- वाहनों की खरीद पर टैक्स और पंजीकरण फीस नहीं देना होगा. जिन लोगों ने टैक्स और पंजीकरण फीस भर दी है उनका पैसा उनके खाते में लौटा दिया जाएगा. इसके लिए लोगों को  बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इस तरह करें आवेदन

अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया भी जान लें. सब्सिडी के लिए योग्य आवेदकों को वेब पोर्टल upevsubsidy.in पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां पर इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी भी उपलब्ध है. बता दें कि व्यक्तिगत रूप से गाड़ी खरीदने वाले लोगों को यह छूट एक ही गाड़ी पर मिलेगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 20:01 IST



Source link