UP में टमाटर की चोरी, FIR दर्ज, अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए बताया STF का नया नाम

admin

UP में टमाटर की चोरी, FIR दर्ज, अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए बताया STF का नया नाम



फतेहपुर. पूरे देश में इन दिनों टमाटर की कीमत लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. रोजाना टमाटर से जुड़ी नई खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच यूपी में टमाटर चोरी की पहली एफआईआर दर्ज की गई है. टमाटर चोरी की यह वारदात फतेहपुर जिले के औंग बाजार से सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई.

इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्वीट भी किया है. मामला औंग थाना क्षेत्र के औंग बाजार का है, जहां दो दुकानों से 26 किलो टमाटर, 25 किलो मिर्च और 8 किलो अदरख की चोरी हुई है. इस मामले में पीड़ित आढ़ती रामजी ने पुलिस को दो लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. बता दें की रात के वक्त पीड़ित आढ़ती रामजी और बगल के आढ़ती नईम खान दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. अगली सुबह जब दोनों ने दुकान खोला तो देखा कि दोनों दुकानों में रखा टमाटर, अदरख और मिर्च गायब थे. जिसके बाद पीड़ित आढ़ती रामजी ने गुरुवार के दोपहर दो लोगों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कामता प्रसाद और मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें सब्जियों के बढ़ते दामों ने जहां एक ओर लोगों की जेब में डाका डाला है, तो वहीं चोर सोने-चांदी की चोरी छोड़कर अब टमाटर की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें हैं. वहीं इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है कि “अब स्‍पेशल टास्‍क फोर्स का नाम बदलकर स्‍पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए.
.Tags: Fatehpur News, Tomato, UP newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 23:14 IST



Source link