Avesh Khan can make debut against New Zealand in 3rd T20 match Ruturaj Gaikwad replaces shreyas Iyer Rohit| Ind vs NZ: तीसरे टी-20 मैच में कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता! रोहित देंगे इन प्लयेर्स को चांस?

admin

Share



नई दिल्ली: भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा युवाओं को आजमा सकते हैं, ताकि भविष्य की टीम तैयार की जा सके. वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उसे टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 
डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी 
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल 2021 में गर्दा उठा दिया था. उनकी गेंदबाजी ने कहर मचाया था. आवेश खान ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. टीम इंडिया के लिए वो नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल रहे थे. उनकी स्विंग गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स में वो गेंदबाजी की धुरी थे. घरेलू टूर्नामेंट में भी आवेश खान का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में में टी20 वर्ल्ड कप होना है, जिसके लिए रोहित अभी से खिलाड़ियों की फौज तैयार करना चाहेंगे. आवेश खान इस मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. 
 
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका!
आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने CSK के लिए धमाकेदार खेल दिखाया. ऋतुराज ने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से CSK को ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी. तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह मौका दे सकते हैं. 
 
कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता! 
भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों में बहुत ही साधारण रहा है. कुमार अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर के कोटे में 39 रन देकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया वो बहुत ही महंगे गेंदबाज साबित हुए. कुमार की गेंदों में वो जादू नहीं दिखा रहा है, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. उनकी गेंदों को स्विंग नहीं मिल रही हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने उनकी गेंदों पर जमकर स्ट्रोक लगाए. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. 
रोहित तैयार करेंगे भविष्य की टीम 
अगले साल टी20 वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया में होना है. ऐसे में भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय बचा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है. नए बने कप्तान रोहित शर्मा कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. ताकि भविष्य की टीम तैयार की जा सके. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान अभी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आने का इंतजार कर रहे हैं. 



Source link