Weather Alert : यूपी के इस जिले में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, नगर निगम ने बनाए राहत शिविर 

admin

Weather Alert : यूपी के इस जिले में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, नगर निगम ने बनाए राहत शिविर 


वसीम अहमद/अलीगढ़. देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अलीगढ़ में 72 घंटे तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. जिससे निपटने के लिए अलीगढ़ नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम ने राहत शिविर के साथ ही सेवा भवन में कंट्रोल रूम में 24 घंटे 14 जेसीबी व ट्रक ड्राइवर की तैनाती की गई है ताकि किसी आपदा से निपटने के लिए सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच सके.

अलीगढ़ के कई इलाके जलभराव की स्थिति में बने हुए हैं आने वाले बिगड़ते मौसम को देखते हुए महानगर में तीन राहत शिवर नगर निगम द्वारा बनाए गए हैं. साथ ही शहर में जल निकासी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी नगर निगम द्वारा जारी कर दिए गए हैं. जानकारी देते हुए अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त अमित असेरी ने बताया कि नगर निगम कंट्रोल रूम हेल्पलाइन 7500441344 व 075712750250 के अतिरिक्त जल निकासी के लिए उदय सिंह जैन रोड जलकल विभाग में एक अतिरिक्त कंट्रोल रूम 8477881979 की स्थापना की गई है.

नगर निगम ने बनाए राहत शिवर

जिले के सभी शेल्टर होम को अगले आदेश तक राहत शिविर के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इन राहत शिविर में विश्राम करने की व्यवस्था गद्दे, कंबल, पेयजल, शौचालय, प्रकाश प्राथमिक उपचार साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से की गई है.
.Tags: Heavy rain alert, Hindi news, Local18, UP news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 21:39 IST



Source link