Chandauli News: कार पर लिखा था हाई कोर्ट , पुलिस ने चेकिंग में बरामद किया 46 किलो गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार

admin

Chandauli News: कार पर लिखा था हाई कोर्ट , पुलिस ने चेकिंग में बरामद किया 46 किलो गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार



नितिन गोस्वामी/चंदौली : उत्तर प्रदेश में चंदौली जिला की सैयदराजा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चेकिंग के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के पास लग्जरी वाहन से गांजे की खेप के साथ 3 अंतरप्रांतीय तस्कर पकड़े गए. गांजे की खेप को ओडिसा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था. तस्करों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए गाड़ी पर हाई कोर्ट लिखवा रखा था. फिलहाल पुलिस तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेजने के साथ ही गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुटी है.

दरअसल सैयदराजा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग ओडिसा से गांजे की खेप लेकर नौबतपुर के रास्ते प्रयागराज जाने वाले हैं. सूचना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. तभी बिहार की तरफ से आ रही टाटा टिगोर कार को रोका गया. कार सवार सभी तस्कर पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर कार सहित उसमें बैठे सवारों को धर दबोचा. पुलिस ने कार को खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें कुल 46.25 किलो गांजा बरामद किया. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत करीब सात लाख रूपये है.

कानून के शिकंजे में तीन तस्करपुलिस ने गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है . पूछताछ में गांजा तस्कर अमन सिंह ने बताया गया कि आकाश सिंह और विक्की शर्मा दोनों मिलकर गांजा तस्करी का काम करते हैं. यह माल भी उन्ही का है. हम लोगो के साथ आकाश सिंह भी सम्भलपुर उड़ीसा गया था. हम लोगों को बस स्टाप के सामने बसन्ती लाज मे रूकवाकर अपने गाड़ी लेकर गया और तीन चार घंटे बाद गांजा गाड़ी मे लोडकर ले आया. हम लोगों को गाड़ी दे दिया और वह वहीं रूक गया. हम लोग यहां गाड़ी लेकर आये और पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया.

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमाइस बाबत एएसपी सुखराम भारती ने बताया कि चेकिंग के दौरान गांजे की खेप के साथ गिरोह के तीन तस्करों की गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की खंगाले जा रहे है सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई जा रही है.
.Tags: Chandauli News, Crime in uttar pradesh, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 22:04 IST



Source link