Ram Temple Construction: अयोध्या में तेजी से हो रहा राम मंदिर निर्माण, जानें अभी तक कितना हुआ काम… कितना बाकी?

admin

Ram Temple Construction: अयोध्या में तेजी से हो रहा राम मंदिर निर्माण, जानें अभी तक कितना हुआ काम... कितना बाकी?



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. बारिश का मौसम और उमस भरी गर्मी के बीच भी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. राम मंदिर के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है जिसके बाद अब प्रथम तल में लगे स्तंभों में कारीगर मूर्तियां उतरने का कार्य कर रहे हैं. इस काम में मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है. साथ ही, मंदिर निर्माण में काम के घंटे भी बढ़ा दिए गए हैं यानी मंदिर निर्माण में लगे कारीगर भी चाहते हैं कि प्रभु राम 15 से 25 जनवरी, 2024 के बीच अपने यहां विराजमान हो जाएं.

राम मंदिर निर्माण में लगे प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार मेहता बताते हैं कि इस साल दिसंबर तक संपूर्ण बोतल और पहले तल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद, मंदिर में राम भक्त दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, वर्तमान में मंदिर निर्माण में फिनीशिंग का कार्य किया जा रहा है. स्तंभों पर मूर्तियां उकेरी जा रही हैं. प्रथम फ्लोर पर लगभग 166 स्तंभ लगाए गए हैं. प्रत्येक स्तंभ पर 15 से 20 मूर्तियां उकेरी जाएंगी. इतना ही नहीं, राम मंदिर निर्माण में गर्भ गृह का कार्य पूरा हो गया है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा बताते हैं कि मंदिर के प्रथम चरण का कार्य पूरा होने के बाद राम भक्त यहां दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद, दूसरे चरण का काम चलता रहेगा. प्रथम चरण में पांचों मंडप का निर्माण पूरा हो जाएगा. सभी स्तंभों पर मूर्तियां लगा दी जाएंगी, श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यात्री सुविधा केंद्र को तैयार कर लिया जाएगा. संपूर्ण मंदिर का निर्माण 2025 में पूरा होगा.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Local18, Ram Temple Construction, Religion 18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 14:01 IST



Source link