अभिषेक जायसवाल. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर है. बुधवार 12 जुलाई से वाराणसी में मौसम करवट लेगा.अनुमान है कि बादलों के आवजाही के बीच बुधवार को वाराणसी में बारिश की बौछार होगी. इसके अलावा 14 और 15 जुलाई को वाराणसी में अच्छी बारिश की आंशका भी आईएमडी ने जताया है.
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के वेबसाइट के अनुसार बुधवार को वाराणसी में बारिश की बूंदे पड़ेगी. दिन में एक से दो बार बारिश के बौछार की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने जताई है. वहीं इस बीच अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
17 जुलाई तक बारिश के आसारबीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी और आस पास के क्षेत्र में फिर बारिश होगी.अगले दो से तीन दिनों में अच्छे बारिश के संकेत बने दिखाई दे रहें है. हालांकि वाराणसी में 17 जुलाई तक रूक रूक के बारिश का दौर जारी रहेगा.
खिली धूप से लोग रहे परेशानबताते चलें कि मंगलवार को वाराणसी में सुबह से शाम तक आसमान साफ रहा जिसके कारण धूप खिली रही और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहें. हालांकि शाम होने के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही दिखी. फिर रात करीब नौ बजे हल्की बारिश भी हुई. ये क्रम देर रात भी देखने को मिला.
.Tags: Local18, UP Weather, Uttar pradesh news, Varanasi news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 08:10 IST
Source link