Arjun Tendulkar included in South Zone squad for Deodhar Trophy Team India cricketer sachin tendulkar|Arjun Tendulkar: सेलेक्टर्स ने खोली सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत, अचानक इस टीम में दे दिया मौका

admin

Share



Arjun Tendulkar News: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पुडुचेरी में 24 जुलाई से होने वाली 50 ओवर की अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता देवधर ट्रॉफी के लिए मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली दक्षिण क्षेत्र की टीम में जगह मिली है. कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक एमर्जिंग एशिया कप में खेलने वाले बी साई सुदर्शन को स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है.
सेलेक्टर्स ने खोली सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की किस्मतबाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में एमर्जिंग ऑलराउंडर के शिविर में भी उन्हें जगह दी थी. दक्षिण क्षेत्र के तेज गेंदबाजी आक्रमण में गोवा के अर्जुन के अलावा कर्नाटक के विद्वत कावेरापा और विजयकुमार विशाक तथा वी कौशिक को जगह मिली है.
8 साल से खेलने लगे क्रिकेट 
क्रिकेट को लेकर अर्जुन तेंदुलकर के परिवार ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया है. अर्जुन तेंदुलकर जब 8 साल के थे तब से ही उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट कोचिंग क्लब में डाल दिया और उस कोचिंग क्लब का आयोजन किया था. अर्जुन तेंदुलकर ने 22 जनवरी 2010 को पुणे में अंडर 13 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला था. अर्जुन ने जनवरी 2011 में अपना पहला राष्ट्रीय स्तर का खेल पुणे में केडेन्स ट्राफी टूर्नामेंट को खेला था. नवंबर 2011 में उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल के खिलाफ धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के लिए अपनी बढ़िया गेंदबाजी का परिचय देते हुए 22 रन देकर 8 विकेट लिया था और नरसी स्कूल को हराकर जीत हासिल की थी.
टीम इस प्रकार है:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, एन जगदीशन, रोहित रायुडू, केबी अरूण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, वाशिंगटन सुंदर, विद्वत कावेरापा, विजयकुमार विशाक, कौशिक वी, रोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और बी साई किशोर.



Source link