UP Weather: अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ समेत इन जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट

admin

UP Weather: अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ समेत इन जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट



हाइलाइट्समौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वनिमान लगाया हैमौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमानलखनऊ. मॉनसून के सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वनिमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. कई जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम यूपी के बिजनौर और मुरादाबाद के आस-पास भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से बुधवार के बीच गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, हरदोई और अयोध्या समेत आस-पास के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बहराइच, श्रावस्ती और सीतापुर जिलों के आस-पास भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक मॉनसून की टर्फ लाइन इस वक्त बंगाल की खाड़ी से होते हुए उरई और सुल्तानपुर के ऊपर बनी हुई है, जिसकी वजह से भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

लखनऊ में भी बारिश का येलो अलर्ट राजधानी लखनऊ के भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है. लखनऊ में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद लखनऊ के 34 गांवों में अलर्ट कर दिया गया है. इतना ही नहीं एक कण्ट्रोल रूम भी बनाया गया है. गोमती नदी के किनारे बसे गांवों को सावधान किया गया है. साथ ही कई रेस्क्यू शेल्टर भी बनाया गया है. आपात स्थित में लोगों को निकालकर इन शेल्टर्स में पनाह दी जाएगी.
.Tags: Lucknow news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 07:40 IST



Source link