Kanwar Yatra 2023: पीएम मोदी और सीएम योगी का जबरा फैन है 3 फीट का ये कांवड़िया, सेल्फी लेने वालों का लगा तांता

admin

Kanwar Yatra 2023: पीएम मोदी और सीएम योगी का जबरा फैन है 3 फीट का ये कांवड़िया, सेल्फी लेने वालों का लगा तांता



हाइलाइट्सहरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहा एक अनोखा कांवड़िया नज़र आयाइस कांवड़िये की लम्बाई 3 फीट है, लेकिन हौसला बेहद बुलंदमेरठ. इस बार कांवड़ यात्रा के एक से बढ़कर एक रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहा एक अनोखा कांवड़िया नज़र आया. ये कांवड़िया पीएम नरेंद्र मोदी का जबरा फैन है. इस कांवड़िये की लम्बाई 3 फीट है, लेकिन हौसला बेहद बुलंद. तीन फीट का कावंड़िया पीएम मोदी और सीएम योगी को अपना आदर्श मानता है. गोलू नाम के इस कांवड़िए का कहना है कि पीएम देश की जनता के लिए जो कार्य कर रहे हैं उससे वो बहुत ख़ुश हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ये कांवड़िया धन्यवाद दे रहा है कि यूपी में भोले के भक्तों के लिए शानदार इंतज़ाम किए गए हैं. पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर जब ये कांवड़िया डांस करता है तो नज़ारा बस देखते ही बनता है.

एक तरफ पीएम मोदी का जबरा  फैन कांवड़िया नज़र आया तो दूसरी तरफ सीएम योगी का भी जबरा फैन कांवड़िया दिखा. इस कांवड़िए ने देशभक्ति से ओतप्रोत कांवड़ बनाई. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की तस्वीर लगाई. आर्मी के जवानों को सैल्यूट करते हुई तस्वीर चस्पा की. और फिर वन मैन आर्मी लिखकर सीएम योगी की तस्वीर लगाई है. कांवड़िए ने अपनी कांवड़ तो सीएम योगी की तस्वीर से सजाई ही है, लेकिन अपने हाथ पर जय हिंद और तिरंगे झंडे का टैटू भी बनवाया है.

एक कांवड़िया ने तो अपनी कांवड़ को नोट यानि रुपए से ही सजा डाला. नाम दिया नोट वाली कांवड़. इस कांवड़िये ने अपनी कांवड़ को नोट से सजाया है. दस-दस रुपए की नोट से कांवड़ को सजाया गया है. कांवड़िए ने बताया कि कुछ अलग करने की चाहत की वजह से उसने ये नोट वाली कांवड़ बनाई है. ऐसी ही एक रंगबिरंगी तस्वीर एक स्कूटी में दिखी. कांवड़िये ने अपनी स्कूटी को ही भोले का मंदिर बना दिया. इस शख्स ने अपनी स्कूटी पर डेक लगाया लाइट्स लगाईं गाने बजाए भोले की तस्वीर लगाई और चल पड़ा अपनी डगर पर. वाकई में भोले की महिमा निराली है और भोले के भक्त भी निराले हैं.
.Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 06:38 IST



Source link