IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच आज से डोमनिका में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इतिहास रच देंगे. रविचंद्रन अश्विन पहले टेस्ट मैच में एक ऐसा महारिकॉर्ड बना देंगे, जो भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव भी अपने पूरे करियर में नहीं बना पाए. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट्स पूरे कर लेंगे. भारत के लिए अभी तक सिर्फ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट्स हासिल कर पाएं हैं. भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव भी अपने पूरे करियर में 700 इंटरनेशनल विकेट नहीं ले पाए हैं.
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बना देंगे ये महारिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट्स लेने वाले भारत के केवल तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 697 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. रविचंद्रन अश्विन अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट्स पूरे कर लेंगे. भारत के लिए सबसे ज्यादा 956 इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट्स लिए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 956 विकेट
2. हरभजन सिंह – 711 विकेट
3. रविचंद्रन अश्विन – 697 विकेट
4. कपिल देव – 687 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 688 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 598 टेस्ट विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 496 टेस्ट विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 474 टेस्ट विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 619 टेस्ट विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 474 टेस्ट विकेट
3. कपिल देव – 434 टेस्ट विकेट
4. हरभजन सिंह – 417 टेस्ट विकेट
5. ईशांत शर्मा/जहीर खान – 311 टेस्ट विकेट