हाइलाइट्सवाहन चालकों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगासमय की भी होगी बचतनई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली से लेकर देहरादून की ओर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. इस ओर जाने वालों को नया रास्ता मिलेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी डेडलाइन भी तय कर दी है. दिसंबर 2023 से देहरादून की ओर जाने वाले वाहन फर्राटा भरते हुए जाएंगे. इसके साथ पूर्वी दिल्ली से यूपी बार्डर की ओर जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अक्षरधाम से देहरादून तक 210 तक किमी. लंबा हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है. इसका 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. बचा हुआ काम भी तेजी से चल रहा है. नितिन गडकरी ने इसे पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर 2023 दे दी है. यानी दिल्ली से देहरादून की ओर जाने वालों को मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर जाने के साथ-साथ दूसरा विकल्प भी मिल जाएगा. वाहन चालकों को इस हाईवे से जाने पर समय बचेगा.
अभी दिल्ली-सहारनपुर मार्ग से होते हुए देहरादून जाने में छह से सात घंटे का समय लगता है, इसलिए लोग देहरादून जाने के लिए मेरठ, मुजफ्फनगर हाईवे का इस्तेमाल करते हैं, इस रास्ते से भी पांच घंटे के करीब लग जाते हैं, इसमें लेकिन दिल्ली देहरादून हाईवे बनने के बाद वाहन चालक दो से ढाई घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे.
इस तरह होगा पूर्वी दिल्ली वालों को फायदा
अभी अक्षरधाम से सोनिया विहार और यूपी बार्डर, लोनी की ओर जाने के लिए लक्ष्मीनगर, गांधी नगर, करावल नगर पुश्ता होते हुए जाना पड़ता है. यहां पर हमेशा जाम लगा रहा रहता है, आफिस ऑवर में और भी खराब स्थिति हो जाती है, जिससे वाहन चालकों का काफी समय बर्बाद होता है.चूंकि यह हाईवे अक्षरधाम से शुरू हो रहा है और गांधी नगर, करावल नगर होते हुए बागपत की ओर जाएगा. इससे पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिल जाएगी.
.Tags: Dehradun news, NHAI, UP New ExpresswayFIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 08:00 IST
Source link