Nitish Rana will captain of the North Zone in Deodhar Trophy 2023 | Team India: टीम इंडिया के लिए 3 मैच खेले वाले खिलाड़ी की खुली किस्मत, अचानक बनाया गया कप्तान

admin

Share



Deodhar Trophy 2023: दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) पुड्डुचेरी में 24 जुलाई से होने वाले देवधर ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की अगुआई करेंगे. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुआई करने वाले राणा इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय सेलेक्टर्स को प्रभावित करके टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी पेश करेंगे. राणा ने 2021 में श्रीलंका दौरे के दौरान भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 इंटनेशनल मैच खेले थे.
आईपीएल 2023 में जमकर चला बल्ला
नितीश राणा (Nitish Rana) ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में नाइट राइडर्स के लिए 14 मैच में तीन अर्धशतक से 140.95 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए. युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और हर्षित राणा को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. ये तीनों हालांकि 13 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में होने वाले एमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं. भारत के टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की स्थिति में वे देर से नॉर्थ जोन की टीम से जुड़ेंगे. नॉर्थ जोन चयन समिति के कॉर्डिनेटर अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, ‘अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो इनके टीम से जुड़ने में विलंब हो सकता है और ऐसी स्थिति में स्टैंडबाई खिलाड़ी पहले मैच में खेलेंगे.’
टीम इंडिया में रहे फ्लॉप
नीतीश राणा (Nitish Rana) ने साल 2021 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था, इस मैच में वह फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 7 रन ही बना पाए थे. नितीश राणा (Nitish Rana) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए 2 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं, लेकिन वे इन मैचों में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, इन 2 टी20 मैचों में उन्होंने 15 रन बनाए थे.  
देवधर ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन टीम:
उत्तर क्षेत्र की टीम: नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधू, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडेय।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह, मनन वोहरा, आकिब नबी, शिवांक वशिष्ठ.



Source link