फतेहपुर की बाइक कानपुर में चला रहे हो… 1000 तो देने होंगे… नहीं दिया तो काट दिया 5000 का चालान

admin

फतेहपुर की बाइक कानपुर में चला रहे हो... 1000 तो देने होंगे... नहीं दिया तो काट दिया 5000 का चालान



हाइलाइट्सकानपुर में घूसखोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया हैएक हजार रुपए घूस नहीं देने पर बाइक का 5 हजार का चालान काट दियाकानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में घूसखोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने एक हजार रुपए घूस नहीं देने पर बाइक का 5 हजार का चालान काट दिया. दरअसल, जांच के दौरान सभी पेपर सही पाए गए, नंबर प्लेट में भी कोई खामी नहीं निकली तो बोला गाड़ी फतेहपुर की है. इसके चलते एक हजार तो देने पड़ेंगे. अगर नहीं दिया तो 5 हजार का चालान काट देंगे. घूस नहीं देने पर HSRP नंबर प्लेट नहीं होने का 5 हज़ार का चालान काट दिया. जबकि गाड़ी में HSRP नंबर प्लेट लगी थी. अब इस मामले में DCP ट्रैफिक ने जांच बैठा दी है.

बता दें कि फतेहपुर के रहने वाले जितेंद्र मौजूदा समय में चकेरी में रहते हैं. जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी बाइक से नौबस्ता दवा लेने जा रहे थे. देहली सुजानपुर पहुंचते ही चौराहे पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बाइक रुकवा दी. जांच के दौरान सभी पेपर दिखाए, उसमें कोई खामी नहीं मिली. इसके बाद अशोक कुमार ने वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा कि फतेहपुर की गाड़ी यहां चला रहे हो? 1 हजार तो देना पड़ेगा, नहीं तो 5 हजार का चालान कटेगा. ना देने पर मोबाइल से नंबर प्लेट की फोटो खींचते हुए 5 हजार का चालान काट दिया.


गौरतलब है कि जितेंद्र ने मामले की शिकायत डीसीपी रवीना त्यागी ऑफिस में की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पूरे ट्रैफिक विभाग की चेकिंग के नाम पर वसूली के सच को रख दिया. इसके बाद ट्रैफिक विभाग हरकत में आया और डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने मामले में जांच का आदेश दिया. इसके साथ ही चालान भी निरस्त करने का आश्वासन दिया.
.Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 14:30 IST



Source link