यहां है घण्टे वाली माता का मंदिर… लगती है भक्तों की कतार, जानें इतिहास

admin

यहां है घण्टे वाली माता का मंदिर... लगती है भक्तों की कतार, जानें इतिहास



शानू कुमार/बरेली: यूपी के बरेली में घण्टे वाली माता का मंदिर काफी मशहूर है. यहां बरेली मंडल समेत आस-पास के कई जिलों से भक्त माता के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में माता रानी की अखंड ज्योति जल रही है. जिनके भक्तगण दर्शन करने आते हैं और अगर क्षेत्र में कहीं जागरण या पूजन होता है तो लोग यहां से ज्योति लेकर जाते हैं. यह मंदिर सुभाष नगर क्षेत्र के रोड किनारे बना है और आस-पास के इलाके में बाजार लगा रहता है.दरअसल, बरेली से बदायूं हाइवे के सुभाष नगर क्षेत्र में घण्टे वाली माता का मंदिर स्थापित है. इस मंदिर में वर्तमान में 1 लाख 75 हज़ार 784 घण्टे लगे हैं और यही इस मंदिर की खास पहचान है. मान्यता है कि इस मंदिर में जिस भक्त की मुराद पूरी होती है तो वह अपनी आस्था से यहां घण्टा चढ़ाता है और लगवाता है. मन्दिर के दरबार मे शेर पर सवार दुर्गा माता की विशाल मूर्ति है और माता के दाएं ओर हनुमान जी और बाएं तरफ भैरव बाबा की मूर्ति है. सभी भक्तगण यहां आकर दर्शन कर आशीर्वाद पाते हैं साथ ही मन्दिर परिसर में बीचों-बीच शिवलिंग भी स्थापित है. मन्दिर में लगे लाखो घण्टों में कई प्रकार के घण्टे लगे हैं, जिसमे कुछ छोटे और बड़े घण्टे शामिल हैं. हर साल मन्दिर के बराबर में विशाल भंडारे का आयोजन होता है. जिसमें हाइवे पर चलने वाले लोग भी रुककर प्रसाद ग्रहण करते हैं.मनोकामना पूरी होने पर चढ़ाया जाता है घण्टामन्दिर के व्यवस्थापक रविन्द्र मोहन गर्ग ने बताया कि- मन्दिर की स्थापना 1959 में हुई थी और इस मंदिर की मान्यता है कि- यहां जो भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है वो पूरी होती है. साथ ही खास बात यह है कि जिस भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है वो मन्दिर में घण्टा चढ़ाता है. इसीलिए इनको घण्टे वाली माता कहते हैं और यहां लाखों की संख्या में घण्टे लगे हैं. उन्होंने कहा इस समय मन्दिर में 1 लाख 75 हज़ार 784 घण्टे लगे हैं. इससे आप सभी अंदाजा लगा सकते हैं मन्दिर की कितनी मान्यता है और सभी घण्टे भक्तों के द्वारा लगवाए गए हैं. वहीं मन्दिर के व्यवस्थापक ने कहा कि नवरात्रि में यहां मेले की तरह भीड़ जुटती है और लोगों की कतारें लग जाती हैं..FIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 11:24 IST



Source link