Jhansi News :मोबाइल फोन की वजह से लव स्टोरी का हुआ खौफनाक The End, 11 साल बाद एक पल में बिखर गया परिवार

admin

Jhansi News :मोबाइल फोन की वजह से लव स्टोरी का हुआ खौफनाक The End, 11 साल बाद एक पल में बिखर गया परिवार



अश्वनी कुमार/झांसी : एक और लव स्टोरी का खौफनाक अंत हो गया . 2012 में एक प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार को शादी के पवित्र बंधन में बांध लिया था. सात जन्म साथ रहने की कसमें खाई, लेकिन एक मोबाइल फोन ने दोनों के न केवल रिश्तों को बल्कि उनकी जिंदगी के बंधनों को भी तोड़ दिया. पति की बात पर नाराज होकर पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. जीवन संगिनी के इस कदम के बाद पति ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगा लिया.

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है. यहां पति और पत्नी के बीच नया मोबाइल फोन दिलाने की बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पहले पत्नी राजेंद्री ने जान दी और 24 घंटे के भीतर पति अरविंद ने भी अपने प्राण त्याग दिया. साल 2012 में बड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी अरविंद की शादी राजेंद्री नाम की एक युवती हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. इस रिश्ते को परिवारवालों ने विरोध किया था, लेकिन दोनों ने उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर सात फेरे लिए थे.

एक महीने से चल रहा था विवादपिछले 11 साल में दोनों बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. हर पति-पत्नी की तरह उनके बीच भी कहासुनी या छोटा-बड़ा विवाद हो जाता था. इसके बावजूद दोनों की जिंदगी पटरी पर चल रही थी. तभी पत्नी राजेंद्री ने अपने पति अरविंद से नया मोबाइल दिलाने की जिद शुरू कर दी. पति के नया मोबाइल खरीदने से मना करने पर दोनों के बीच एक महीने से जमकर विवाद हो रहा था.

परिवार पर एक साथ टूटा दुखों का पहाड़एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह बीते शुक्रवार को सबसे पहले पत्नी राजेंद्री ने जहर का सेवन किया, जिसकी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. पत्नी की मौत से आहत अरविंद ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके चलते उसकी भी मौत हो गई. पति और पत्नी की मौत के बाद दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. माता-पिता का साया हमेशा के लिए उठ जाने से दोनों बच्चे दहाड़े मार कर रो रहे हैं. अरविंद की माता भी बेटे की मौत हो जाने से टूट गई है, जबकि बहन के खुदकुशी करने से उसका भाई भी काफी दुखी है.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 22:45 IST



Source link