पटना. बिहार के साथ-साथ देश भर में अपने अनोखे अंदाज से परिक्षा की तैयारी करवाने वाले पटना के खान सर अजीब सी समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी कोचिंग से 93 महिलाएं जो प्रतियोगिता परिक्षा की तैयारी कर रही थीं अचानक से उनके पति कोचिंग में पहुंचते हैं और अपनी-अपनी पत्नियों को लेकर चले जाते हैं. इसकी वजह जब खान सर ने जाननी चाही तो जो वजह उन्हें बताई गई उसे सुन वो हैरान रह गए और इसकी जानकारी उन्होंने ख़ुद एक वीडियो ट्वीट कर लोगों को दिया.
दरअसल खान सर ने जो वीडियो ट्वीट कर डाला था उसमें कुछ यूं लिखा था, हमारे कोचिंग में BPSC की तैयारी कर रही लगभग 93 महिलाओं के पति आए और उनको अपने साथ लेकर चले गए. हमने जब वजह पूछी तो उन्होंने उतर प्रदेश के SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य की बात बताई, जिसकी वजह से वो भी तनाव में आने की बात कह रहे थे. हमने उनको बहुत समझाया कि ये गलत बात है, ऐसा नहीं होना चाहिए. ये तो बहुत गलत बात है किसी की गलती की सजा किसी और को कैसे दे सकते हैं ? हम लोग कितना समझाएंगे किसी को वो माने ही नहीं और अपनी पत्नियों को जबर्दस्ती ले गए, गलत बात है एडमिशन कटवा कर ले गए.
खान सर इस बात से बेहद हैरान और परेशान दोनों थे कि आखिर किसी एक महिला की वजह से तैयारी कर रही महिलाओं के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कोई कर सकता है लेकिन उनकी बात सुनी ही नहीं गई. खान सर की चिंता इस बात को लेकर है कि कहीं ये बात आगे बढ़ती जाएगी तो हजारों-लाखों वैसी महिलाएं जो अपने अपने घरों से दूर रहकर नौकरी करती हैं, नौकरी की तैयारी करती हैं उनकी समस्या बढ़ती जाएगी और इसका घाटा महिलाओं को ही होगा. ऐसे ट्रेंड को रोकना होगा और समाज को आगे आना होगा.
दरअसल कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में SDM पद पर तैनात ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद की खबर सामने आई थी और ज्योति मौर्य के पति ने गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद मामला गर्मा गया था और आज भी इस मामले की चर्चा देश भर में हो रही है. अब इसकी आंच देश के दूसरे भाग में भी पहुंचने लगी है. बिहार में भी एक ऐसा ही मामला बक्सर का आया था जब पिंटू कुमार सिंह नाम के शख़्स ने अपनी पत्नी खुशबू की पढ़ाई जो प्रयागराज में रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी छुड़वा दी थीं. उनके पति ने ज्योति मौर्या के मामले का हवाला देकर प्रयागराज से वापस बक्सर वापस लौटने की बात कही थी जिससे परेशान खुशबू ने थाने में गुहार लगाई थी और पुलिस से आग्रह किया था कि ‘मेरे पति को मेरी पढ़ाई के लिए राजी कराया जाए मुझे कुछ बनना है मैं ज्योति मौर्य जैसी कभी नहीं बनूँगी ।
.Tags: Bihar News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 23:30 IST
Source link