किंग कोबरा की फैमली का रेस्क्यू देखकर उड़ जाएंगे होश! यहां पकड़े गए एक-दो नहीं… पूरे 26 सांप

admin

किंग कोबरा की फैमली का रेस्क्यू देखकर उड़ जाएंगे होश! यहां पकड़े गए एक-दो नहीं... पूरे 26 सांप



रहमान/संतकबीरनगर: बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जिले के मगहर नगर पंचायत के पुराने पते पर अब सांपों का बसेरा हो गया है. फन फैलाए इन कोबरा सांपों को देख कर अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो गए. पुराने नगर पंचायत की बिल्डिंग में एक दो नहीं बल्कि 26 किंग कोबरा सांपों ने कब्जा कर रखा था. जब दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों का रेस्क्यू किया गया तो लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में कोबरा सांपों को पहले नहीं देखा था.

जानकारी के मुताबिक, मगहर नगर पंचायत का पुराना कार्यालय काफी समय से बंद पड़ा है. बंद पड़ी नगर पंचायत की बिल्डिंग में सांपों ने कब्जा कर लिया था, जब स्थानीय लोगों ने सांपों को देखा तो राजकुमार नाम के सपेरे को बुलाया गया. जब सपेरे ने सांपों को पकड़ना शुरू किया तो लोगों के होश उड़ गए. एक-एक कर कोबरा सांपों को पकड़ना शुरू किया.

एक-एक कर निकलना शुरू हुए कोबरापहले कोबरा सांपों के बच्चों को पकड़ कर जार में रखा, जिनकी कुल संख्या 25 थी. इसके बाद एक विशालकाय कोबरा को सपेरे ने पकड़ कर बोरे में रखा. लोगों ने जब एक साथ 26 कोबरा सांपों को देखा तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने पहली बार दुनिया के सबसे जहरीले सांपों को इतनी बड़ी संख्या में देखा था.

जंगल में छोड़े जाएंगे सांपसंपेरे राजकुमार ने दुनिया के इन सबसे खतरनाक कोबरा सांपों को पकड़ कर बोरे और जार में भर लिया, जिनकी एक फुफकार से बड़े-बड़े सूरमाओं की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. सांपों के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. अब इन सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा.
.Tags: Basti news, Cobra snake, Local18, Snake RescueFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 22:21 IST



Source link