कांधे पर 131 लीटर गंगाजल ले जा रहा कांवड़िया, बोला- 2024 में BJP आई तो बाबा को 200 लीटर गंगाजल चढ़ाउंगा

admin

कांधे पर 131 लीटर गंगाजल ले जा रहा कांवड़िया, बोला- 2024 में BJP आई तो बाबा को 200 लीटर गंगाजल चढ़ाउंगा



मेरठ. आजकल वेस्ट यूपी में कांवड़ यात्रा की धूम है. हर ओर रंग केसरिया ही नजर आता है. कांवड़िए कदम दर कदम अपने गंतव्य की ओर बढ़ते जा रहे हैं. कांवड़िए महादेव के जयकारे के बीच योगी-मोदी का भी नारा लगाते हुए नजर आते हैं. कांविड़यों का कहना है कि वो योगी मोदी के सबसे बड़े फैन हैं.एक कांवड़िया ने तो कहा कि वो इस बार एक सौ इकतीस लीटर गंगाजल अपने कांधे पर उठाकर ला रहा है अगर दो हजार चौबीस में भाजपा सरकार आई, पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने तो वो दो सौ लीटर गंगाजल अपने कांधे पर उठाकर भोले बाबा को अर्पित करेगा.

हरिद्वार से गंगाजल लेकर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर रहे इऩ कांवड़ियों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों को जितना सम्मान दिया है, उतना आज तक किसी ने नहीं दिया. ये कांविड़ए डीजे बजवा दिए योगी ने की धुन पर डांस करते भी नजर आए. कांव़ड़िए अखंड हिंदू राष्ट्र की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने नजर आए. औघड़दानी के ये भक्त हिंदू राष्ट्र की मांग करते नजर आए. एक कांवड़िया का तो कहना था कि आगामी दो हज़ार चौबीस में पीएम मोदी बनेंगे और दो हज़ार उनतीस में योगी जी की बारी है.

इतना कहकर य़े शिवभक्त नारा लगाने लगे वो योगी मोदी के सबसे बड़े फैन है. मोदी योगी के नारों के बीच नेशनल हाईवे पर जगह जगह मिशन दो हजार चौबीस लिखे हुए पोस्टर बैनर भी खूब नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में कमल का फूल बना हुआ है और मिशन दो हज़ार चौबीस लिखा हुआ है साथ ही बीजेपी नेताओं की तस्वीर लगी हुई है. कह सकते हैं कि कांवड़ियों को शुभकामना देकर मिशन दो हज़ार चौबीस की भी तैयारी की जा रही है.

इधर कांवड़ यात्रा के दौरान भक्ति और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. कांवड़ियों के एक हाथ में तिरंगा झंडा तो दूसरे हाथ में भोले बाबा का झंड़ा नज़र आ रहा है. भोले के भक्तों भारत माता के जयकारे के साथ महादेव का उदघोष कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि वो भक्त भी हैं और देशभक्त भी. इस दौरान एक से बढ़कर एक शिवभक्त कांवड़िए बेहद निराले तरीके से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चले हैं. कहीं साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर कांवड़ लेकर भोले का भक्त निकल पड़ा है तो कहीं सड़क किनारे ही किचन बनाकर महादेव के पुजारी भोजन बना रहे हैं.
.Tags: Kanwar yatra, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 23:31 IST



Source link