Basti News : PWD विभाग का गजब खेल, लाखों हुए खर्च फिर भी मिट्टी की निकली सड़क, एक्सईएन ने पानी को बताया विलेन

admin

Basti News : PWD विभाग का गजब खेल, लाखों हुए खर्च फिर भी मिट्टी की निकली सड़क, एक्सईएन ने पानी को बताया विलेन



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: यूपी में एक ऐसा विभाग है जो अपने अच्छे कार्यों के लिए कम बल्कि अपने कार्यों की वजह से हो रहे विवाद को लेकर आए दिन चर्चा में बना रहता है, हम बात कर रहे हैं यूपी के अजब गजब विभाग पीडब्ल्यूडी की, जिसके शब्दों में भले ही पब्लिक शब्द लगा हो लेकिन यकीन मानिए इस विभाग का पब्लिक से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि विभाग द्वारा बस्ती जनपद में एक रोड़ बनवाया जहां पर बिना गिट्टी डाले ही ऊपर से डामर डालकर रोड का निर्माण करवा दिया गया और जैसे ही मानसून की पहली बारिश आई पूरी की पूरी रोड़ से डामर बह गया और मिट्टी बाहर आ गई है. हालांकि जब स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत की तो उच्च अधिकारियों द्वारा इस घटिया निर्माण पर जॉच बैठा दी गई.

वीडियो खोल रहा सड़क निर्माण की पोल बस्ती जनपद के गौर ब्लाक के भरवलिया ग्राम पंचायत में तेनुई मन्दिर से भरवलिया गांव तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 40 लाख की लागत से 1.4 किलोमीटर रोड़ का निर्माण करवाया गया था. जिसमें रोड़ निर्माण के मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई गई और मिट्टी पर ही मानकविहीन तारकोल डालकर सड़क बना दिया गया था.  और जैसे ही मानसून के बारिश ने दस्तक दी पूरी की पूरी रोड़ उखड़ गई और मिट्टी उभर के ऊपर आ गया. मिट्टी के ऊपर सड़क बनाने के इस नायब तरीका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो यूपी के अजब गजब विभाग केइंजीनियरों के नायाब तरीको की पोल खोलकर रख दिया.

शिकायत का नहीं हुआ असर स्थानीय ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि जबसे सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ तभी से ग्रामीणों द्वारा इसके मानक को लेकर सवाल उठाया गया. इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की गई लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई रुचि नही दिखाई.

अधिकारियों ने दी गजब सफाईवहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता केशव लाल ने बताया कि सड़क मानक के अनुरूप ही बना है. लेकिन बारिश हो जाने से सड़क खराब हो गई, बारिश के बाद टूटी सड़क को बना दिया जाएगा. मतलब एक्सईएन केशव लाल पूरा का पूरा आरोप बारिश पर मढ़ सम्बन्धित मामले में खुद को और ठेकेदार को बचाते नजर आ रहे हैं.
.Tags: Basti news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 21:19 IST



Source link