रिपोर्ट – मनोज सिंह पटेल
जौनपुर. उत्तर प्रदेश से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक सनकी शख्स ने एक साथ पूरे परिवार का कत्ल कर दिया और फिर खुद भी जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले इस शख्स ने अपने तीन मासूम बच्चों सहित पत्नी को मौत के घाट उतारर दिया और जब सभी की जान ले ली तो खुद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया.
चार लोगों की हत्या के बाद आत्महत्या का ये सनसनीखेज मामला जौनपुर से सामने आया है.सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पांचो डेड बॉडी को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जब छोटे से घर से एक साथ पांच लोगों की लाश मिली तो उसे देख हर कोई दंग और हैरान रह गया. एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की यह मामला जौनपुर जिले के मड़ियाहूं स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव का है.
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी चौब सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्य सहित कई थानों की फोर्स पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है. जानकारी के मुताबिक नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी नागेश विश्वकर्मा मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं इटाए मार्ग पर जयरामपुर में अपना कमरा बनवा कर उस में रह रहे थे.
मंगलवार की देर रात नागेश विश्वकर्मा (38 वर्ष) ने अपनी पत्नी राधिका (उम्र 35 वर्ष) की रॉड से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुत्री निकिता 12 वर्ष, आयुषी 8 वर्ष और पुत्र आदर्श 10 वर्ष की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद कमरे में फांसी पर लटक गया. सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोस खानदान के ही सोनू विश्वकर्मा पुत्र त्रिभुवन विश्वकर्मा ने आवाज देकर बुलाया. अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए.
उसने शोर मचाया तो वहां आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए. नागेश विश्वकर्मा फांसी पर लटका था जबकि बाकी पत्नी व बच्चों का शव बेड पर पड़ा हुआ था. पुलिस फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के कारण का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि घटना क्यों हुई. कहा जा रहा है कि चपरासी की नौकरी के लिए दिए मृतक ने सात लाख रुपये दिए थे लेकिन नौकरी और रुपए नहीं मिलने से वो परेशान चल रहा था, ऐसे में आर्थिक तंगी के चलते परिवार की हत्या कर उसने खुद आत्महत्या कर ली. मृतक के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट की कॉपी भी मिली है. भाई की तहरीर पर, दो नामजद आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है.
.Tags: Crime News, Jaunpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 22:49 IST
Source link