Question on career Indian Pacer Harshal Patel not played test or odi may retire soon or after windies series | विंडीज सीरीज के बीच संन्यास लेगा भारत का ये स्टार, BCCI के फैसले से हुआ कन्फर्म!

admin

Share



Indian Cricketer Retirement : धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाना है. इस बीच ऐसा माना जा रहा है कि भारत का एक पेसर अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकता है.
किसी भी सीरीज में नहीं मिला मौकाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. एक खिलाड़ी को ना तो टेस्ट में मौका मिला है और ना ही वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया गया है. चयनकर्ताओं ने इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि ये खिलाड़ी अब उनके प्लान का हिस्सा नहीं है. खास बात है कि बीसीसीआई और सेलेक्टर्स का फोकस इसी साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने पर है.
संन्यास लेगा ये धाकड़ खिलाड़ी?
बीसीसीआई ने पेसर हर्षल पटेल (Harshal Patel) को किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया है. उन्हें इसी साल जनवरी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था. सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया. इससे साफ हो गया है कि इस धुरंधर खिलाड़ी का भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में खेलना मुश्किल है. ऐसे में कहा जा सकता है कि हर्षल या तो मौके का इंतजार करें या अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा बनने पर ध्यान दें. 
अभी तक खेले केवल टी20 मैच
गुजरात के रहने वाले हर्षल ने अभी तक के अपने करियर में 25 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं. इस दौरान हर्षल ने 9.18 के महंगे इकॉनमी रेट से 29 विकेट लिए. वह किसी और फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए हैं. अगर इस तेज गेंदबाज के साथ भविष्य में भी ऐसा होता रहा तो जाहिर तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ सकता है. इसकी वजह उनकी उम्र भी है. वह अभी 32 साल के हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ इसी साल जनवरी में टी20 सीरीज में खेलते नजर आए थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.



Source link