सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सावन का महीना वैसे तो भगवान शंकर को समर्पित होता है, लेकिन सावन में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए कई व्रत और त्योहार भी पड़ते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल के प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. सावन महीने में पढ़ने वाली संकष्टी चतुर्थी को गजानन चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. सावन माह की संकष्टी चतुर्थी इस बार 6 जुलाई को है.
वैसे तो भगवान गणेश अपने भक्तों के लिए विघ्नहर्ता माने जाते हैं. अगर विधि विधान पूर्वक भगवान गणेश की पूजा आराधना की जाए तो जीवन में आए तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. सुख शांति और समृद्धि के लिए इस दिन भगवान गणेश का पूजन करने का विशेष महत्व माना जाता है.
सावन संकष्टी चतुर्थी पूजा मुहूर्तअयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल के प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. सावन माह की चतुर्थी तिथि 6 जुलाई को है, जो सुबह 10:08 से शुरू होकर अगले दिन 7 जुलाई को सुबह 10:18 पर समाप्त होगा. इतना ही नहीं पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:26 से 10:40 तक है इस मुहूर्त में विधि विधान पूर्वक भगवान गणेश की पूजा आराधना कर सकते हैं.
पूजा विधिसावन के संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करने के बाद पूजा घर की साफ सफाई करना चाहिए. गंगाजल से छिड़काव करना चाहिए. उसके बाद भगवान गणेश को नए वस्त्र धारण कराना चाहिए. दीप प्रज्वलित करना चाहिए. इसके अलावा भगवान गणेश को तिलक करें और पुष्प अर्पित करें. देसी घी और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं. उसके बाद आरती करें. पूजा समाप्त होने के बाद भूल-चूक के लिए गणपति बप्पा से माफी मांगें.
जानिए महत्वअगर आप संकष्टी चतुर्थी के दिन विधि विधान पूर्वक भगवान गणेश की पूजा आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं तो भगवान गणेश जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं. इतना ही नहीं इस दिन किए गए पूजा पाठ से ऐश्वर्य की भी प्राप्ति होती है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Ayodhya News, Ganesh Chaturthi, Local18, Religion 18, SawanFIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 19:50 IST
Source link