Hardoi: यहां रात के समय वाहन चलाना नहीं खतरों से खाली… सड़को पर ना रेडियम ना अन्य लाइट की सुविधा

admin

Hardoi: यहां रात के समय वाहन चलाना नहीं खतरों से खाली... सड़को पर ना रेडियम ना अन्य लाइट की सुविधा



शिवहरि दीक्षित/हरदोई: हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर रखे आड़े-तिरछे डिवाइडरों से आए दिन वाहन टकरा जाते हैं, ना ही इनमें रेडियम लगे हैं और ना ही इस रोड पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था है. यही कारण है कि आए दिन वाहनों के इनसे टकरा जाने से लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.

हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर रखे आड़े-तिरछे डिवाइडर सड़क हादसों को आए दिन दावत दे रहे हैं. कभी कोई कार तो कभी एम्बुलेन्स या फिर अन्य कोई वाहन इन डिवाइडरों से टकरा जाते हैं, जिससे अबतक कई लोग घायल भी हो चुके हैं. मगर प्रशासन को यह सब नहीं दिखता.

डिवाडर पर लगने चाहिए रेडियमहरदोई लखनऊ राजमार्ग पर रखे आड़े-तिरछे डिवाइडरों से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. रात के समय मे यहां वाहन चलाना, चालकों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है. शहर के अंदर रखे इन डिवाइडरों पर ना तो कोई रेडियम लगा है और ना ही ऐसी कोई लाइट की व्यवस्था है, जिससे कि वाहन चालकों को रात में ये डिवाइडर नजर आ सकें.

अस्थाई डिवाइडर बन रहे मुसीबतहरदोई लखनऊ राजमार्ग पर रखे अस्थाई डिवाइडर रेडियम या फिर लाइट की सही व्यवस्था ना होने के कारण इनसे वाहन टकरा जाते हैं. जिसके बाद महीनों तक ये डिवाइडर रोड पर इधर-उधर पड़े रहते हैं. जिस कारण आने जाने वाले तमाम वाहन इनसे टकरा जाते हैं और लोग भी घायल हो जाते हैं. कई बार नागरिकों ने इस समस्या को समाप्त करने की बात कही, मगर शायद प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है.
.Tags: Hardoi News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 21:42 IST



Source link