पप्पू पाण्डेय/सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर में बीते 12 जून को हाईवे किनारे अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर फेंके गए शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान ट्रक ड्राइवर के रूप में हुई, जिसका ट्रक लूटकर बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गए थे. बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य आरोपियों को तलाश जारी है.
दरअसल मामला है बीते 12 जून का है. जहां कुड़वार थानाक्षेत्र में लखनऊ वाराणसी हाईवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने अज्ञात के रूप में इसका अंतिम संस्कार कर दिया. बाद में इसकी पहचान अंबेडकर नगर के जैतपुर के रहने वाले रमेश कुमार के रूप में की गई. जानकारी ये हुई की रमेश ट्रक चलाता था.
मृतक की पहचान के साथ ही साथ पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की और देवरिया के रहने वाला रामाज्ञा उर्फ संजय कनौजिया, गाजियाबाद के राजेश यादव, बिहार के रहने सुमित कुमार विदेश्वरी यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई ट्रक, हत्या में प्रयुक्त गमछा और मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में कबूले जुर्मपुलिस की माने तो रमेश के साथ उस दिन दूसरी ट्रक से रामाज्ञा सहित अन्य साथी अमेठी जनपद में आए हुए थे. वहीं पर मौका पाकर रामाज्ञा ने अपने साथियों के साथ मिलकर गमछे से गला दबाकर रमेश को मौत के घाट उतार दिया और उसका शव कुड़वार थानाक्षेत्र में लखनऊ वाराणसी हाईवे किनारे फेंक कर ट्रक को बिहार लेकर चले गए.
वहां उन्होंने ट्रक का रंग भी बदलवा दिया. सर्विलांस, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस लगातार इस मामले में हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना लगी की कुछ लोग एक ट्रक बेचने आए हुए हैं, जिस पर हरकत में आई पुलिस ने रामाज्ञा, राजेश यादव, सुमित और विंदेश्वरी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ करने लगी. पुलिस को शंका हुई तो उन्होंने कड़ाई शुरू की जिसके बाद इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
अन्य आरोपियों की तलाश जारीवहीं पूरे मामले पर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि इस मामले में बिहार के रहने वाले भोला और दिनेश सिंह के साथ साथ मुजफ्फरपुर के देवनाथ शाह की अभी भी तलाश जारी है. बहरहाल पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज दिया जा रहा है.
.Tags: Amethi news, Local18, Sultanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 15:39 IST
Source link