Gold-Silver Price Today: सावन के पहले दिन बनारस में टूटे सोने और चांदी के भाव, जानें लेटेस्ट कीमत

admin

Gold-Silver Price Today: सावन के पहले दिन बनारस में टूटे सोने और चांदी के भाव, जानें लेटेस्ट कीमत



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. सावन (Sawan 2023) के पवित्र महीने की आज यानी मंगलवार से शुरुआत हो गई है. इसके पहले दिन वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में कमी आई है. चार जुलाई को बाजार खुलने के साथ यहां 22 कैरेट 10 ग्राम सोना के दाम में 100 रुपये की कमी आई है. वहीं, चांदी भी 200 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ. बता दें कि, सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में मंगलवार चार जुलाई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,050 रुपये है. सोमवार को इसका भाव 55,150 रुपये था. वहीं, एक और दो जुलाई को इसकी कीमत 54,950 रुपये थी. 30 जून को यह 54,850 रुपये, 29 जून को 55,050 रुपये, 28 जून को 55,350 रुपये था.

110 रुपये टूटा 24 कैरेट का भाव

यदि बात 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो आज (मंगलवार) इसकी कीमत 110 रुपये टूट कर यहां 58,890 रुपये हो गया है. वहीं, सोमवार को इसका भाव 59,000 रुपये था. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि जुलाई के शुरुआती दो दिनों में थोड़ी तेजी के बाद अब सोना और चांदी के भाव नीचे आ रहे हैं. उम्मीद है कि आगे इनकी कीमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Ranchi Gold Rate: सोने की कीमत 100 रुपए घटी जबकि चांदी की 200 रुपए, जानें आज का रेट

चांदी 200 रुपये प्रति किलो हुआ सस्ता

बनारस सर्राफा बाजार में चांदी के कीमत कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की कमी आई है जिसके बाद मंगलवार को यहां चांदी 75,500 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहा है. वहीं, सोमवार को इसका दाम 75,700 रुपये था. इसके पहले, एक और दो जुलाई को चांदी प्रति किलोग्राम यहां 74,800 रुपये, 30 जून को 75,300 रुपये थी.
.Tags: Local18, Money18, Silver Price Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 09:13 IST



Source link