Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल जल्द ही एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर सकता है.
एशिया कप के शेड्यूल पर बड़ा अपडेटएशियन क्रिकेट काउंसिल की वेन्यू फाइनल करने को लेकर पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ दिनों में एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. वेन्यू फाइनल न होने की वजह से शेड्यूल घोषित होने में देरी हो रही है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘आखिरी समय में कुछ विवरणों पर गौर करना बाकी है. ड्राफ्ट शेड्यूल सदस्यों के साथ साझा किया गया है. शेड्यूल इस सप्ताह तक बाहर आ जाना चाहिएय मॉनसून सीजन के कारण कोलंबो में समस्या है. हमें कोलंबो में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की उम्मीद थी, लेकिन बारिश एक मुद्दा हो सकती है.’ भारत बनाम पाकिस्तान मैच अब दांबुला में हो सकता है. वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत संभवतः 6 सितंबर को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ करेगा.
हाइब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप
एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने 2023 के एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया है. इसका मतलब है कि महाद्वीपीय चैंपियनशिप दो देश यानी – पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित की जाएगी. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे. फाइनल समेत बाकी 9 मैच श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे. इसे अक्टूबर और नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले काफी अहम माना जा रहा है.
2 ग्रुप में बांटी गई 6 टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ही ग्रुप में होगी, वहीं अन्य ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. एशिया कप में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में हर एक टीम 2-2 मैच खेलेगी. जो टीम सुपर-4 में पहुंचेंगी, वह 3-3 मुकाबले खेलेंगी.