4 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना, बरेली में बनखंडी नाथ मंदिर जाने वाली सड़क ध्वस्त

admin

4 जुलाई से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना, बरेली में बनखंडी नाथ मंदिर जाने वाली सड़क ध्वस्त



शानू कुमार/बरेली: सावन माह इस बार 04 जुलाई, मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. जिसमे नाथ नगरी बरेली में लाखों कांवड़ियों के जत्थे जलाभिषेक करने सात नाथ मंदिरों पर पहुंचते हैं लेकिन नाथ नगरी के बनखंडी नाथ मंदिर के बाहर सड़क का हाल बुरा है. जिसमे सड़क टूटी पड़ी है और कीचड़ भरी हुई है जिससे भक्तगण और कांवड़ियों को काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ेगा. कुछ दिनों पहले बरेली कमिश्नर और बीडीए वीसी ने मंदिर का निरीक्षण किया था और जनता को आश्वस्त किया था कि यहां सभी सुविधाएं ठीक की जाएगी लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नही आ रहा है.

दरअसल, सुरेश शर्मा नगर के पास बनखंडी नाथ मंदिर के बाहर सड़कों का बुरा हाल है. जिससे सभी को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा. व्यापारियों को भी अपनी दुकानदारी करने में परेशानी हो रही. मन्दिर के सामने दुकानदार का कहना है कि कोई देखने वाला यहां नही है सड़कें बेदम हो चुकी हैं. लाखों की संख्या में यहां भक्तगणों का आगमन होता है लेकिन कोई देखने वाला नही है. बीते दिन यहां कई ई-रिक्शा तक टूटी सड़क की वजह से पलट गए थे इसके बावजूद प्रशासन मौन है.

टूटी सड़क लोगों के लिए बनी मुसीबत

मन्दिर कमेटी अध्यक्ष के बेटे विजय राठौड़ का कहना है कि यहां इतनी परेशानी है लेकिन देखने वाला कोई नही है. अधिकारी यहां निरीक्षण करने आते हैं और सुधार कोई नही होता है. अब कल से यहां हज़ारों की तादाद में भक्तगणों का आना होगा लेकिन यहां की टुटी सड़कें आफत बनी हुई हैं.

सिर्फ लीपापोती भरा रहा निरीक्षण

हालांकि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और जिले के अधिकारियों ने यहां कुछ दिन पहले निरीक्षण किया था और लोगों को आश्वत किया था कि सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा लेकिन आज की तस्वीरें कुछ और ही दर्शा रहीं हैं.
.Tags: Bareilly news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 19:51 IST



Source link