शायर कैफे का शायराना कैम्पaशायर कैफे का शायराना कैम्पस, चाय के साथ मिलती हैं आकाश की फ्री शायरी, शौकीनों का बनता जा रहा अड्डास चाय के साथ मिलती हैं आकाश की फ्री शायरी, शौकीनों का बनता जा रहा अड्डा

admin

शायर कैफे का शायराना कैम्पaशायर कैफे का शायराना कैम्पस, चाय के साथ मिलती हैं आकाश की फ्री शायरी, शौकीनों का बनता जा रहा अड्डास चाय के साथ मिलती हैं आकाश की फ्री शायरी, शौकीनों का बनता जा रहा अड्डा



शिवहरि दीक्षित/हरदोई. हरदोई में एक ऐसी जगह है जहां पर चाय के साथ आपको फ्री में शायरी मिलती हैं. जी हां आकाश श्रीवास्तव नाम के युवा के द्वारा शहर में शायर कैफे के नाम से एक नया स्टार्टअप शुरू किया गया है. जहां आप चाय के साथ साथ शायरी का भी आनंद ले सकते हैं, आपको चाय के तो पैसे देने पड़ेंगे मगर शायरी आपको फ्री में मिलेंगी.

आकाश श्रीवास्तव और उनके सहयोगी विमलेश राठौर ने कैफे को खुद के आइडिया से इस तरह से डेकोरेट कर रखा है कि जिधर भी आपकी नजर जाएगी उधर ही आपको शायरी पढ़ने को मिल जाएंगी. कैम्पस में शायरी लिखे हुए पम्पलेट्स लटके तो कहीं चिपके मिलेंगे साथ ही दीवारों व खिड़कियों पर भी शायरी लिखी हुई दिख जाएंगी.

ग्राहक को चाय साथ शायरी

आकाश और इनके सहयोगी दो युवा मिलकर इस शायर कैफे को चला रहे हैं. जहां पर विमलेश लोगों को अपनी स्पेशल चाय पिलाकर तो वहीं, आकाश अपनी शायरी सुनाकर लोगों को खुश करत है.. इस शायर कैफे पर 12 तरह की चाय मिलती हैं जिनके रेट भी अलग अलग हैं.

ग्राहकों को शायरी भी आती है पंसद

आयुष नाम के कस्टमर जो कि अक्सर शायर कैफे पर चाय और आकाश की शायरी का आनंद लेने आ जाते हैं. वह बताते हैं कि उन्हें शायर कैफे की चाय के तो पैसे देने पड़ते हैं मगर आकाश की शायरी उन्हें फ्री में मिलती हैं या ये कह सकते हैं कि इस कैम्पस का वातावरण ही शायराना है.
.Tags: Food, Food 18, Hardoi News, Local18FIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 15:13 IST



Source link